मध्य प्रदेश के निवाड़ी में कांग्रेस पार्टी में इन दिनों कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. कांग्रेस गुटों में बंटी हुई दिखाई दे रही है. निवाड़ी जिले के नवनियुक्त जिला प्रभारी के सामने ही कांग्रेस नेताओं के दो गुटों के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का मुक्की और बहस हुई. धक्का मुक्की का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है.
दरअसल, गुरूवार को निवाड़ी के कांग्रेस कार्यालय पर हुई कांग्रेस पार्टी की बैठक में जमकर हंगामा हुआ. इस बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस के जिला प्रभारी दामोदर यादव गुरूवार को निवाड़ी पहुंचे थे. जानकारी के अनुसार, यह हंगामा कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी रहे कैप्टन सुरेंद्र यादव और निवाड़ी के कांग्रेसियों के बीच हुआ. विवाद के पीछे का मुख्य कारण सुरेंद्र यादव को बाहरी प्रत्याषी बताया जाना है.
निवाड़ी के स्थानीय कांग्रेसी कार्यकर्ता कैप्टन सुरेंद्र यादव को बाहरी करार देते रहे हैं. अब भी इसी बात को लेकर बहस हो गई और बात हाथापाई तक पहुंच गई. कांग्रेस के जिला प्रभारी दामोदर यादव और जिला अध्यक्ष प्रकाश दांगी के सामने हुए इस विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है, जिसमें हंगामे के साथ बहस और हाथापाई साफ तौर पर देखी जा सकती है.
'अनुशासनहीनता की कार्रवाई की जाएगी'
बैठक में यह पूरा हंगामा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रकाश दांगी के सामने हुआ. जब उनसे इस संबंध में चर्चा की तो वे हंगामा होने की बात से साफ मुकर गए. उन्होंने कहा कि ऐसी कोई जानकारी मेरे संझान में नहीं आई है. कांग्रेस परिवार बड़ा परिवार है. अगर ऐसा कुछ हुआ भी है तो हम उनके खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्रवाई करेंगे.
'छोटी-मोटी बातें परिवार में होती रहती हैं'
जब उनसे पूछा गया कि विवाद के समय आप भी वहां पर थे, तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस बहुत बड़ा समूह है. जब परिवार वाले मिलते हैं तो थोड़ा बहुत वातावरण ऐसा हो जाता है. छोटी-मोटी बातें परिवार में होती रहती हैं. बहरहाल अब देखना यह होगा कि वायरल वीडियो कांग्रेस के हाइकमान के पास जाने पर इनके खिलाफ पार्टी क्या कार्रवाई करती है.