scorecardresearch
 

'मैं हूं डॉन...' गाने पर कांग्रेस MLA का डांस और रिवॉल्वर से फायरिंग, देखिए VIDEO

मध्य प्रदेश से कांग्रेस विधायक सुनील सराफ एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो 'मैं हूं डॉन' गाने पर रिवाल्वर से फायरिंग और डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो 31 दिसंबर की रात का बताया जा रहा है. विधायक कोतमा में आयोजित नए साल के जश्न में पहुंचे थे.

Advertisement
X
फायरिंग करते कांग्रेस विधायक सुनील सराफ का वीडियो
फायरिंग करते कांग्रेस विधायक सुनील सराफ का वीडियो

मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में कांग्रेस विधायक सुनील सराफ ने नए साल के जश्न में कानून की धज्जियां उड़ाईं. 'मैं हूं डॉन' गाना बजते ही विधायक सुनील स्टेज पर चढ़ गए और रिवाल्वर निकाल कर फारयरिंग की और डांस करने लग गए. विधायक के डांस और फायरिंग का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement

ये वीडियो 31 दिसंबर की रात का बताया जा रहा है. जहां विधायक अपने गृह कस्बे कोतमा में आयोजित नए साल के जश्न में पहुंचे थे. वहीं हवाई फायर करते नजर आए. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने इस संबंध में विधायक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

विधायक का विवादों से पुराना नाता रहा 

गौरतलब है कि सुनील सराफ कोतमा विधानसभा सीट से विधायक हैं. उनका विवादों से पुराना नाता रहा है. कुछ महीनों पहले उनके खिलाफ एक महिला यात्री से ट्रेन में छेड़छाड़ और अभद्र व्यवहार करने के आरोप में केस भी दर्ज हुआ था. महिला ने शिकायत की थी कि उसकी पास की बर्थ पर यात्रा कर रहे विधायक ने शराब के नशे में उसके साथ अभद्र व्यवहार किया.

बहन अगर ऐसा कर रही है तो ये पाप है

Advertisement

इस मामले को लेकर विधायक सुनील ने कहा था कि ये पूरी तरह से साजिश है. ट्रेन की बर्थ को लेकर विवाद था तो चरित्र पर सवाल क्यों उठा रहे हैं. कांग्रेस विधायक सुनील ने कहा है कि बहन (पीड़िता) अगर ऐसा कर रही है तो ये पाप है. हम हमेशा सफर करते हैं.

50 साल की उम्र हो गई है. अब यह करेंगे?

उन्होंने कहा था कि हम विधायक हैं और 50 साल की उम्र हो गई है. अब यह करेंगे? कटनी से ट्रेन में सवार हुआ था. 200 किलोमीटर का सफर तय किया था कि भूख लग गई. उन्होंने कहा कि विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा मिल गए. महिला ने कहा कि लाइट मत जलाइएगा बच्चा है तो हमने छोटी वाली लाइट के प्रकाश में ही खाना खाया.

इस वजह से बच्चा बार-बार जग जा रहा था

आगे कहा कि स्टाफ से भी पूछा जा सकता है. दरवाजा बार-बार टकरा रहा था, क्योंकि उसमें क्लिप नहीं थी. उन्होंने कहा कि इस वजह से बच्चा बार-बार जग जा रहा था. विधायक सिद्धार्थ ने सिर्फ इतना पूछा कि आपकी बर्थ कौन सी है? क्योंकि वह इनकी बर्थ पर लेटी हुई थीं. क्या यह अपराध है?

 

Advertisement
Advertisement