scorecardresearch
 

CM अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान की 10 गारंटी, AAP का मध्य प्रदेश में चुनावी शंखनाद

Arvind Kejriwal 10 Guarantee: रीवा के SAF में आयोजित महारैली में आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रीय संयोजक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गारंटी की झड़ी लगा दी.  उन्होंने कहा कि केजरीवाल की गारंटी पर भरोसा करें.  

Advertisement
X
मध्यप्रदेश के रीवा में अरविंद केजरीवाल.
मध्यप्रदेश के रीवा में अरविंद केजरीवाल.

मध्य प्रदेश के विंध्य में आम आदमी पार्टी (AAP) ने महारैली का आयोजन कर चुनाव का शंखनाद किया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 10 गारंटी योजनाएं गिनाईं और मुफ्त पर सवाल उठाने वालों पर तंज कसा. अरविंद केजरीवाल ने 'वन नेशन वन इलेक्शन' की आलोचना करते हुए कहा कि I.N.D.I.A. के गठबंधन से भाजपा परेशान है. वह एक साथ चुनाव करना चाहती है साढ़े चार साल घूमते हैं और दो महीने में वादे कर 5 साल तक राज करते हैं. केजरीवाल ने कहा हर महीने चुनाव होने चाहिए. अगर होना चाहिए तो पूरे देश में 'वन एजुकेशन और वन हेल्थ' होना चाहिए. 

Advertisement

रीवा के SAF में आयोजित महारैली में आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रीय संयोजक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गारंटी की झड़ी लगा दी.  उन्होंने कहा कि केजरीवाल की गारंटी पर भरोसा करें.  

केजरीवाल ने कहा, भाजपा और कांग्रेस दोनों को भूल जाएंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब में दोनों दलों की सरकारें थीं. दोनों सेटिंग कर जनता को लूट रही थीं, लेकिन आम आदमी पार्टी  की सरकार दिल्ली में मिलने के बाद जहां दिल्ली कांग्रेस शून्य पर पहुंच गई है, तो वहीं पंजाब भाजपा 2 सीटों पर सिमट गई है. 

इस दौरान केजरीवाल ने 10 गांरटी दी हैं, जिसमें किसानों को चौबीस घंटे बिजली बिना पावर कट कर देने की बात कही है. वहीं, शासकीय स्कूलों व शासकीय अस्पतालों को बेहतर बनाने की गांरटी दी. 

इस दौरान AAP संयोजक ने भाजपा पर जमकर हमला करते हुए कहा कि I.N.D.I.A. नाम से ही भाजपा घबरा गई है और इसी घबराहट में वह देश का नाम बदलकर भारत करना चाहती है . इनके अंदर देश से प्रेम नहीं है. सत्ता के लिए वह देश भी बेच सकते हैं.

Advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा, MP में सरकार बनने पर 10 गारंटी योजना लागू की जाएंगी. चुनाव आ रहे हैं. 2 महीने बाद चुनाव में सारी पार्टियां आएंगी. सारे नेता आएंगे. बड़ी-बड़ी बातें करेंगे. मीठी-मीठी बातें करेंगे. एक दूसरे को गालियां देंगे, वह इसको गाली देगा, उसको वो गाली देगा. हम छोटे लोग हैं. हम आम लोग हैं. हमको गाली गलौज करनी नहीं आती. हमको नेतागिरी करनी नहीं आती. हमको राजनीति करनी नहीं आती .आज जो बातें मैं आपसे करूंगा सीधी-सीधी आपके घर की बात करूंगा. आपके परिवार की बात करूंगा.आपके फायदे की बात करूंगा. आपके बच्चों की बात करूंगा और यह जितनी बातें मैं कर रहा हूं यह हवा में नहीं कर रहा. दिल्ली में यह सारी चीज लागू करके आए हैं. पंजाब में यह सारी बातें लागू करके आए हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement