scorecardresearch
 

सांसद साध्वी प्रज्ञा को Akasa Air की फ्लाइट में नुकसान पहुंचाने की कोशिश, एक्शन की मांग

महिला सांसद ने सोशल मीडिया ऐप एक्स पर पोस्ट कर कहा,'उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधियाजी मुंबई से दिल्ली के लिए उड़ने वाली आकासा एयर की फ्लाइट संख्या QP1120 से दिल्ली आने पर ड्यूटी मैनेजर इमरान और उसके साथियों ने षड्यंत्र कर मुझे बड़ी हानि पहुंचाने का प्रयास किया.'

Advertisement
X
BJP MP Pragya Thakur (File Photo)
BJP MP Pragya Thakur (File Photo)

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा को आकासा एयर (Akasa Air) की फ्लाइट में नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है. साध्वी प्रज्ञा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए कार्रवाई करने की मांग की है.

Advertisement

महिला सांसद ने सोशल मीडिया ऐप एक्स पर पोस्ट कर कहा,'उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधियाजी मुंबई से दिल्ली के लिए उड़ने वाली आकासा एयर की फ्लाइट संख्या QP1120 से दिल्ली आने पर ड्यूटी मैनेजर इमरान और उसके साथियों ने षड्यंत्र कर मुझे बड़ी हानि पहुंचाने का प्रयास किया. अपेक्षा करती हूं आप कार्रवाई अवश्य करेंगे.' हालांकि, साध्वी  प्रज्ञा ने अपने पोस्ट में यह नहीं बताया है कि फ्लाइट में किस तरह उनके साथ कैसा व्यवहार किया गया. उनकी पोस्ट पर कई लोग पूरी घटना शेयर करने की मांग भी कर रहे हैं.

एयरलाइन ने दिया जांच का आश्वासन

साध्वी प्रज्ञा के दावे पर आकासा एयर ने अपना स्टेटमेंट जारी किया है. आकासा एयरलाइन ने अपने स्टेटमेंट में कहा,'हमें माननीय संसद सदस्य प्रज्ञा ठाकुर के 15 फरवरी 2024 को QP1120 फ्लाइट की डी-बोर्डिंग में हुए अनुभव पर खेद है.उन्हें हुई किसी भी असुविधा के लिए हम क्षमा चाहते हैं. हम घटना की विस्तार से जांच करेंगे और इस घटना से सीखने की कोशिश करेंगे और अपनी सेवाओं में सुधार करेंगे.'

Advertisement

2019 में भी सामने आया था एक विवाद

इससे पहले साल 2019 में भी सांसद साध्वी प्रज्ञा का फ्लाइट की यात्रा के दौरान एक विवाद सामने आ चुका है. दरअसल, तब दिल्ली से भोपाल की एक फ्लाइट में सवार प्रज्ञा ठाकुर को सीट के चक्कर में यात्रियों के गुस्से का सामना करना पड़ा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में एक यात्री ने बीजेपी सांसद से कहा था कि आपको शर्म नहीं है कि आप इस तरह का बर्ताव कर रही हैं.

धरने पर बैठ गई थीं साध्वी प्रज्ञा

दरअसल, 23 दिसंबर 2019 को साध्वी प्रज्ञा दिल्ली से भोपाल जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट में सवार हुई थीं. इस दौरान सीट को लेकर साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की क्रू मेंबर से बहस हो गई थी, सीट की मांग को लेकर वह विमान में ही धरने पर बैठ गईं थीं. इस बीच यात्रियों ने विमान में साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और उनके व्यवहार की निंदा की थी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement