मध्य प्रदेश के इंदौर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एकतरफा प्यार में युवक ने युवती की हत्या करने का प्रयास किया. इसके लिए युवक ने टॉलीवुड फिल्म 'I' को देखकर प्लान तैयार किया. आरोपी एक भिखारी का संक्रमित खून निकालकर और युवती को इंजेक्शन लगाकर उसे मारना चाहता था.
यह घटना सर्राफा थाना क्षेत्र में हुई, यहां रहने वाले किशोर और संजय ने एक संक्रमित शख्स का खून निकाला. इससे वो दोनों एक युवती को इंजेक्शन देकर मारना चाहते थे. लेकिन युवती किसी तरह से बच गई. इस मामले पर एडिशनल डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि एक अज्ञात बदमाश युवती को संक्रमित खून से भरा इंजेक्शन लगाना चाहता था. लेकिन युवती चिल्लाई और आसपास लोगों की मदद से उसकी जान बच गई.
संक्रमित इंजेक्शन लगाकर युवती को मारने की कोशिश
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच की और आरोपी को पकड़ लिया. पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने हैरान कर देने वाले खुसासा किया. आरोपी ने बताया कि उसने साउथ की फिल्म आई की तर्ज पर एक संक्रमित भिखारी का खून निकल कर अपनी प्रेमिका को लगाकर मारना चाह रहा था. क्योंकि लड़की ने उसके प्रेम प्रसंग को ठुकरा दिया.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
इस मामले पर एडिशनल डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. एकतरफा प्यार में आरोपी युवती को संक्रमित इंजेक्शन देकर मारना चाह रहा था. आरोपी के खिलाफ पहले से ही 11 मुकदम दर्ज हैं. इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.