scorecardresearch
 

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन अय्यूब खान ने अपनाया हिंदू धर्म, VHP ने पैर धोकर कराई पूरे परिवार की 'घर वापसी'

Ramlalla Pran Pratishtha Day: 22 जनवरी की ऐतिहासिक तारीख को अय्यूब के परिवार का विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पैर धोकर और अंगवस्त्र पहनाकर हिंदू धर्म में स्वागत किया. अय्यूब अब राजकुमार और उनकी पत्नी करिश्मा कहलाएंगी.

Advertisement
X
पैर धोकर अय्यूब के परिवार की घर वापसी कराते विहिप कार्यकर्ता.
पैर धोकर अय्यूब के परिवार की घर वापसी कराते विहिप कार्यकर्ता.

मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में एक मुस्लिम परिवार ने श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन हिंदू धर्म अपना लिया. शहर के अय्यूब उर्फ पीरू भाई ने अपनी पत्नी और दो बच्चों सहित हिंदू धर्म को स्वीकार कर लिया. कहा कि हमारे पूर्वज हमारे हिंदू थे और अब वह घर वापसी कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें हिंदू धर्म और पूजा पद्धति पसंद है.

Advertisement

22 जनवरी की ऐतिहासिक तारीख को बाकायदा समारोहपूर्वक अय्यूब के परिवार का विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पैर धोकर और अंगवस्त्र पहनाकर हिंदू धर्म में स्वागत किया. अय्यूब अब राजकुमार और उनकी पत्नी करिश्मा कहलाएंगी.

जय श्रीराम के नारे लगाता अय्यूब उर्फ पीरू भाई का परिवार.

विहिप नेता पदाधिकारी संजय मांझी ने बताया कि अय्यूब  ने आदिवासी युवती करिश्मा से निकाह किया था. पत्नी के साथ रहकर मुस्लिम अय्यूब ने हिंदू धर्म और पूजा पद्धति को देखा और समझा. फिर प्रभावित होकर हिंदू संगठन विश्व हिंदू परिषद से संपर्क कर विधि विधान से हिंदू धर्म अपना लिया. विहिप के लोग अय्यूब  की घर वापसी बताकर काफी खुश हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement