scorecardresearch
 

Baba Siddique Murder: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा तीसरा आरोपी, तलाश में मुंबई पुलिस पहुंची MP, उज्जैन-ओंकारेश्वर में ताबड़तोड़ छापेमारी

Baba Siddique murder: उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ गौतम आशंका है कि वह मध्य प्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा जिले में) में खोजा जा रहा है. 

Advertisement
X
बाबा सिद्दीकी की हत्या के आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा की तलाश.(फाइल फोटो)
बाबा सिद्दीकी की हत्या के आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा की तलाश.(फाइल फोटो)

एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की एक टीम मध्य प्रदेश पहुंची. मुंबई पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उन्हें हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है.

Advertisement

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्य प्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है. आशंका है कि वह मध्य प्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा जिले में) में खोजा जा रहा है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है. उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है.

क्या है मामला 

66 साल के एनसीपी नेता को शनिवार रात मुंबई के बांद्रा इलाके के खेर नगर में उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर तीन लोगों ने घेरकर गोली मार दी थी. मुंबई पुलिस के अनुसार, उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

Advertisement

अब तक दो आरोपी गिरफ्तार 

एक क्राइम ब्रांच अधिकारी ने शाम को मुंबई में मीडिया को बताया कि मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की?

बाएं से शूटर शिवकुमार उर्फ शिवा, धर्मराज कश्यप, गुरमैल सिंह.

पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. अब तक मूल रूप से उत्तर प्रदेश और हरियाणा के रहने वाले दो शूटरों और पुणे के एक ‘सह-साजिशकर्ता’ को गिरफ्तार किया है.  

Live TV

Advertisement
Advertisement