scorecardresearch
 

Baba Siddique Murder: शूटर की उज्जैन और ओंकारेश्वर में खोजबीन जारी, मुंबई पुलिस को दूसरे दिन भी नहीं मिली सफलता

Baba Siddique murder: उत्तर प्रदेश के बहराइच के रहने वाले आरोपी शूटर शिवकुमार गौतम  की तलाश में मुंबई पुलिस के साथ मध्य प्रदेश की पुलिस भी शामिल है. मुंबई पुलिस की एक टीम मध्य प्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपीकी तलाश कर रही है.

Advertisement
X
बाबा सिद्दीकी के शूटर शिवा की तलाश में जुटी पुलिस.
बाबा सिद्दीकी के शूटर शिवा की तलाश में जुटी पुलिस.

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में वांटेड शूटर शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा की तलाश में मुंबई पुलिस की तलाश सोमवार को दूसरे दिन भी मध्य प्रदेश में जारी रही. संयुक्त टीमें उज्जैन और खंडवा जिलों में पूजा स्थलों पर नजर रख रही हैं. सिद्दीकी की हत्या के बाद मुंबई पुलिस की एक टीम रविवार को मध्य प्रदेश पहुंची थी, ताकि फरार संदिग्ध शूटर का पता लगाया जा सके. 

Advertisement

पुलिस ने अब तक इस मामले में तीन आरोपियों हरियाणा निवासी गुरमेल बलजीत सिंह (23), उत्तर प्रदेश निवासी धर्मराज राजेश कश्यप (19) और पुणे निवासी सह-साजिशकर्ता प्रवीण लोनकर  को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा, हैंडलर मोहम्मद जिशान अख्तर भी मामले में वांटेड है. 

पता हो कि उज्जैन और खंडवा प्रसिद्ध महाकाल और ओंकारेश्वर मंदिरों के लिए प्रसिद्ध हैं, जहां हर दिन हजारों की संख्या में लोग देश दुनिया से आते हैं. खंडवा महाराष्ट्र के अमरावती और जलगांव से ज्यादा दूर नहीं है.

जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के बहराइच के रहने वाले आरोपी शूटर शिवकुमार गौतम  की तलाश में मुंबई पुलिस के साथ मध्य प्रदेश की पुलिस भी शामिल है. मुंबई पुलिस की एक टीम मध्य प्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपीकी तलाश कर रही है. पुलिस को आशंका है कि वह मध्य प्रदेश में छिपा हो सकता है. 
 
बता दें कि 66 साल के एनसीपी नेता सिद्दीकी को शनिवार रात मुंबई के बांद्रा इलाके के खेर नगर में उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर तीन लोगों ने घेर लिया था और गोली मार दी थी. मुंबई पुलिस के अनुसार, घायल सिद्दीकी को लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. 

Advertisement

इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. गिरोह के एक सदस्य ने सिद्दीकी के मर्डर से जुड़ी एक सोशल मीडिया पोस्ट की. मुंबई क्राइम ब्रांच अब बाबा सिद्दीकी के मर्डर में कॉन्ट्रैक्ट किलिंग या राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता या झुग्गी पुनर्वास प्रोजेक्ट को लेकर धमकी सहित तमाम एंगल से भी जांच कर रही है. मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement