scorecardresearch
 

कूनो नेशनल पार्क से आई बुरी खबर, अब एक और चीते 'तेजस' ने तोड़ा दम

मध्य प्रदेश के श्योपुर में कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में मंगलवार दोपहर एक और चीते की मौत हो गई. साउथ अफ्रीका से लाए गए चीता 'तेजस' को कूनो के बाड़े नंबर 6 में रखा गया था. बता दें कि कूनो नेशनल पार्क में अब तक 4 चीतों और 3 शावकों की मौत हो चुकी है. अब पार्क में अब कुल 16 चीते और 1 शावक बचे हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से मंगलवार को एक बार फिर बुरी खबर आई है. अब साउथ अफ्रीका से लाए गए और बाड़े नंबर 6 में रखे गए नर चीता 'तेजस' की मौत हो गई है. यह चीता कूनो पार्क प्रबंधन की मॉनिटरिंग के दौरान घायल अवस्था में मिला था. उसके गरदन के ऊपरी हिस्से में चोट के निशान देखे गए थे. बता दें कि कूनो नेशनल पार्क में अब तक 4 चीतों और 3 शावकों की मौत हो चुकी है.

Advertisement

दरअलस, मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे मॉनिटरिंग टीम ने नर चीता तेजस की गर्दन के ऊपरी हिस्से में चोट के निशान देखे थे. इसकी सूचना मॉनिटरिंग टीम ने पालपुर मुख्यालय में मौजूद जानवरों के डॉक्टर को दी. जानवरों के डॉक्टर ने मौके पर जा कर तेजस चीते का मुआयना किया, तो घाव को गंभीर रूप में पाया. इसके बाद तेजस को बेहोश कर उपचार करने के लिए रवाना किया गया. 

करीब 2 बजे नर चीता तेजस पाया गया मृत

मौके पर पहुंचे डॉक्टर ने करीब 2 बजे नर चीता तेजस को मृत पाया. फिलहाल, चीता तेजस को लगी चोटों के मामले में जांच की जा रही है. साथ ही चीता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम के रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता लग सकेगा.

Advertisement

तीन चीतों की पहले ही हो चुकी है मौत

आपको बता दें कि कूनो नेशनल पार्क से बीते दो माह के अंतराल में 3 चीतों की मौत हो गई है. सियाया (ज्वाला) चीता ने बीते 24 मार्च को 4 शावकों को जन्म दिया था लेकिन अब तक इनमें से तीन शावकों की भी मौत हो चुकी है. अब कूनो पार्क में 16 वयस्क चीते और 1 शावक मौजूद हैं. लगातार हो रही मौतों को लेकर वन्य जीव विशेषज्ञों ने भी चिंता जाहिर की है.

Advertisement
Advertisement