scorecardresearch
 

MP: देवास पुलिस ने गाड़ियां चुराने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, 2 करोड़ की बाइक और कारें बरामद

देवास जिले की बागली थाना पुलिस ने गाड़ियां चुराने वाले गिरोह के तीन लोगों के गिरफ्तार किया है. इसमें से एक आरोपी नाबालिग है. पुलिस ने इस गिरोह के पास से 110 बाइक और 4 कारें बरामद की हैं. फिलहाल आरोपियों से और पूछताछ की जा रही है. उम्मीद है कि इसके अलावा अन्य वारदातों का खुलासा भी हो सकता है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

देवास जिले की बागली थाना पुलिस ने गाड़ियां चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने बताया कि गिरोह के तीन लोगों के गिरफ्तार किया गया है. इसमें से एक आरोपी नाबालिग है. इस गिरोह के पास से 110 बाइकें और 4 कारें बरामद की गई हैं. इसकी कीमत करीब दो करोड़ रुपए बताई जा रही है.

Advertisement

आरोपी की पहचान नया खुट के रहने वाला दिनेश बछानिया, इंदौर के रहने वाला लक्ष्मण उर्फ लक्की और बागली थाना का रहने वाला एक नाबालिग के रूप में की गई है. गिरोह के सदस्य देवास, इंदौर, भोपाल सहित आस-पास के जिलों में बड़े ही शातिराना ढंग से वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. इसके बाद गाड़ियों और उनके पार्ट्स को ग्रामीण क्षेत्र में सस्ते दामों में बेच देते थे.

बरामद की गई बाइक
चोरों के पास से बरामद की गईं बाइक.

अवैध शराब और लकड़ी की तस्करी

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि गिरोह के लोग चोरी की गई गाड़ियां से अवैध शराब और अवैध लकड़ी का तस्करी करते थे. चोर गाड़ियां चुराकर जटाशंकर के जंगल में छिपाकर रखते थे. आरोपियों से और पूछताछ की जा रही है. उम्मीद है कि इनसे अन्य वारदातों का खुलासा भी हो सकता है.

Advertisement

मामले में देवास के एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह ने बताया, "गाड़ियां चुराने वाले गिरोह के लोग शहरी क्षेत्र से गाड़ियों की चोरी करते थे. इसके बाद उन्हें डिस्मेंटल करके उनके पार्ट्स बेच देते थे. फिलहाल, पुलिस की तरफ से बाइक और चेचिस नंबर जारी कर दिए गए हैं. साथ ही जिन लोगों की बाइक चोरी हुई थीं, वे पुलिस से संपर्क कर सकते हैं."

(रिपोर्ट- शकील खान)

Advertisement
Advertisement