डिम-डिम लाइट, स्लो-स्लो म्यूजिक और एनर्जेटिक कमेंट्री के बीच तंदुरुस्त बकरों की रैंप वॉक और तालियों की गड़गड़ाहट... मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में यह नजारा बीती रात देखा गया. मौका था- देश में पहली बार हुए बकरों के फैशन शो का. इस शो में बकरे रैंप वॉक करते हुए दिखाई दिए.
भोपाल के लांबाखेड़ा स्थित ड्रीम गार्डन में आयोजित इस शो में 'King' नामक बकरा आकर्षण का केंद्र रहा. इस इवेंट में किंग ही शोस्टॉपर रहा.
खास बात यह है कि रैंप पर धमाकेदार एंट्री के साथ ही ऑडियंस की नजरें बकरे किंग पर ठहर गईं. हर कोई King की एक झलक पाने को बेताब दिखाई दिया.
इब्राहिम गोट फार्म (Goat Farm) के मालिक सोहेल अहमद ने King को इस फैशन शो में लॉन्च किया था और मुंबई निवासी ओवेज़ काग़ज़ी ने 21 लाख रुपए में खरीदा है.
मालिक सोहेल अहमद ने बताया कि किंग का वजन 177 किलोग्राम है. यह रोजमर्रा में काजू, बादाम, पिस्ता, अंजीर और खजूर खाता है. खास बात यह है कि किंग को टॉनिक से नहलाया जाता है और उसका वैक्सिनेशन भी करवाया गया है.
इसके अलावा, गर्मी से बचाने के लिए बकरे के लिए स्पेशल हाउस बनाया गया है और चारों तरफ कूलर लगाए गए हैं. एक केयरटेकर विशेष तौर पर किंग की देखरेख के लिए रखा गया था.