scorecardresearch
 

MP: बांधवगढ़ में 10 हाथियों की मौत पर हड़कंप, सीएम मोहन यादव ने बुलाई आपात बैठक

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हाथियों की मौत के संबंध में जानकारी ली, साथ ही अफसरों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. इतना ही नहीं, घटना के सभी पहलुओं की बारीकी से जांच के लिए सीएम ने हाई लेवल कमेटी भेजने के भी आदेश दिए हैं.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री मोहन यादव (फाइल फोटो)
मुख्यमंत्री मोहन यादव (फाइल फोटो)

मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ नेशनल पार्क में पिछले तीन दिन में 10 हाथियों की मौत के बाद हड़कंप मच गया है. इस घटना के बाद एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई. इसमें मुख्य सचिव अनुराग जैन वर्चुअल रूप से शामिल हुए. मुख्यमंत्री निवास में अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा, अपर मुख्य सचिव वन अशोक वर्णवाल और अन्य अधिकारी शामिल हुए.

Advertisement

इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हाथियों की मौत के संबंध में जानकारी ली, साथ ही अफसरों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. इतना ही नहीं, घटना के सभी पहलुओं की बारीकी से जांच के लिए सीएम ने हाई लेवल कमेटी भेजने के भी आदेश दिए हैं. 

मीटिंग में एक्सपर्ट ने सीएम मोहन यादव को बताया कि हाथियों की मौत के संबंध में जांच रिपोर्ट आने में 4 दिन लगेंगे. इस अवधि में घटना से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है. 

वन राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार और दो वरिष्ठ अधिकारी बांधवगढ़ जाएंगे. वन राज्य मंत्री के साथ अपर मुख्य सचिव अशोक वर्णवाल और राज्य वन बल प्रमुख पीसीसीएफ असीम श्रीवास्तव भी बांधवगढ़ जाएंगे. इसके बाद वह 24 घंटे में प्रतिवेदन सौंपेंगे. 

सीएम ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि एमपी के बांधवगढ़ में पिछले तीन दिन में 10 हाथियों की मौत हो चुकी है जिसके बाद हड़कंप मच गया है. केंद्र और राज्य की वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट बांधवगढ़ पहुंचकर हाथियों की मौत के कारण का पता लगाने में जुटे हुए हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement