scorecardresearch
 

MP के श्योपुर में बीती रात से हो रही लगातार बारिश, ओवर फ्लो हुआ बंजारा डैम; शहरवासियों के माथे पर चिंता की लकीरें

MP News: निचली बस्तियों के लोगों को डर भी सताने लगा है कि कहीं बस्तियों में डैम के और ज्यादा उफनाने से पानी ना भर जाए. हालांकि, बंजारा डैम बीती रात जिले के जंगली क्षेत्रों में करीब 2 घंटे हुई झमाझम बारिश से ओवर फ्लो हुआ है. 

Advertisement
X
ओवर फ्लो हुआ बंजारा डैम.
ओवर फ्लो हुआ बंजारा डैम.

मध्यप्रदेश के श्योपुर में मानसून की हलचल के बीच झमाझम बारिश का दौर जारी है. बीती रातभर से हो रही हल्की और रिमझिम बारिश ने लोगों को बड़ी राहत दी है. लेकिन बारिश से शहर की सीप नदी पर बने बंजारा डैम में आई उफान ने लोगों की नींद भी उड़ा दी है. यही वजह है कि प्रशासन ने सभी इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी है.

Advertisement

यह नजारा श्योपुर शहर की जीवनदायिनी कही जाने वाली सीप नदी पर बने बंजारा डैम का है. जहां मानसून एक्टिव होने के बाद हुई 10 से ज्यादा घंटे की बारिश से ही डैम उफन गया है.

निचली बस्तियों के लोगों को डर भी सताने लगा है कि कहीं बस्तियों में डैम के और ज्यादा उफनाने से पानी ना भर जाए. हालांकि, बंजारा डैम बीती रात जिले के जंगली क्षेत्रों में करीब 2 घंटे हुई झमाझम बारिश से ओवर फ्लो हुआ है. 

बंजारा डैम के झलक जाने के बाद अब प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर आ गया है और प्रशासन ने निगरानी बढ़ा दी है. श्योपुर एसडीएम सहित नगरपालिका के अधिकारी लगातर निरीक्षण कर नाले और नदियों की स्थिति का जायजा ले अधिनस्त अमले को दिशा निर्देश दे रहे हैं.

बता दें कि साल 2021 के अगस्त माह में भारी बारिश के चलते इस डैम से लगी कई बस्तियों में भीषण बाढ़ से भारी तबाही मची थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement