scorecardresearch
 

जंगल से गांव में घुस आया भालू, भगाने के लिए पटाखे फोड़े तो पेड़ पर चढ़ा

MP News: भालू को भगाने के लिए गांववालों ने शोर मचाया और फटाके फोड़े. इससे भयभीत जंगली जानवर पेड़ पर चढ़ गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू चलाकर भालू को जंगल की ओर भगाया.

Advertisement
X
पेड़ पर चढ़ा हुआ भालू.
पेड़ पर चढ़ा हुआ भालू.

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले सुदोन गांव में जंगली भालू के पहुंचने पर हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने भालू को भगाने शोर मचाया और फटाके फोड़े. इससे भयभीत जंगली जानवर पेड़ पर चढ़ गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू चलाकर भालू को जंगल की ओर भगाया. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, जिले के शाहगंज वन परिक्षेत्र इलाके का एक भालू जंगल से भटकता हुआ सुदोन गांव में पहुंच गया. ग्रामीणों ने शोरगुल और पटाखे फोड़कर भालू को भगाने की कोशिश की, लेकिन भालू भागने की जगह पेड़ पर चढ़ गया.

ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचित किया. मौके पर पहुंची वन टीम ने रेस्क्यू शुरू किया और कड़ी मशक्कत के बाद भालू को जंगल में खदेड़ा. जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.

मामले में जानकारी देते हुए वन विभाग के डिप्टी रेंजर बीआर कीर ने बताया कि गांव में भालू के घुस आने की सूचना मिली थी. भालू पेड़ पर चढ़ गया था. वन विभाग ने रेस्क्यू को भालू को जंगल की ओर खदेड़ा दिया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement