scorecardresearch
 

नवरात्रि पर देव दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं पर मधुमक्खियों ने किया हमला, पति-पत्नी की हालत नाजुक

पन्ना में नवरात्रि पर देव दर्शन करने गए श्रद्धालुओं पर मधुमक्खियों ने अचानक हमला कर दिया. इसमें पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. उनका इलाज अजयगढ़ अस्पताल में इलाज चल रहा है. पीड़ित गुड्डू द्विवेदी ने बताया कि चार लोग दर्शन करने गए हुए थे. तभी कहीं से ढेर सारी मधुमक्खियां आईं और उन पर हमला कर दिया.

Advertisement
X
मधुमक्खियों ने श्रद्धालुओं पर हमला
मधुमक्खियों ने श्रद्धालुओं पर हमला

मध्य प्रदेश के पन्ना में नवरात्रि पर देव दर्शन करने गए श्रद्धालुओं पर मधुमक्खियों ने अचानक हमला कर दिया. इसमें पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों की हालत नाजुक है. यह पूरा मामला पन्ना जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर अजयगढ़ का है. 

Advertisement

पीड़ित गुड्डू द्विवेदी ने बताया कि चार लोग दर्शन करने गए हुए थे. तभी कहीं से ढेर सारी मधुमक्खियां आईं और उन पर हमला कर दिया. इसके बाद हर तरफ चीख पुकार मच गई. मौके पर मौजूद सभी ने बचने की कोशिश की, लेकिन मधुमक्खियों के हमले से बचना बेहद मुश्किल था. 

घायलों को एंबुलेंस से पहुंचाया अस्पताल 

इस मामले में एक दंपति की हालत नाजुक बनी हुई है. दोनों का इलाज किया जा रहा है. वहीं, पीड़ित गुड्डू स्वस्थ महसूस कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है भी घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा गया. मौके पर डर का माहौल बना हुआ है. 

दर्जन भर से ज्यादा लोग हुए घायल  

बताया जा रहा है कि इस घटना में दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इसमें पति-पत्नी समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. उनका इलाज अजयगढ़ अस्पताल में इलाज चल रहा है. बता दें कि कुछ समय पूर्व धरमपुर थाना अंतर्गत ग्राम इमलाहट में नदी के किनारे मधुमक्खियों के हमले में कई लोग घायल हुए थे. इसमें एक युवक की मौत हो गई थी. अब इसी तरह की यह दूसरी घटना सामने आई है.

Advertisement

बता दें कि उरई में रामपुरा क्षेत्र के जंगल में स्थित प्राचीन भैरवजी मंदिर पर लगे पीपल के पेड़ पर मधुमक्खियों ने अपना छत्ता बनाया हुआ है. रविवार को मंदिर पर दर्शन करने आए श्रद्धालुओं पर उन्होंने हमला कर दिया. उन्होंने कई श्रद्धालुओं को काटकर घायल कर दिया. यहां हर रविवार को श्रद्धालु भंडारा कराने पहुंचते हैं. 

(रिपोर्ट- दिलीप शर्मा)

Advertisement
Advertisement