बैतूल के गंज थाना इलाके के माचना नगर में माता मंदिर के सामने बुधवार की देर रात एक 17 वर्षीय किशोर की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि लक्ष्य उर्फ लक्की ओझा, निवासी माचना नगर, मंदिर के सामने बैठा था. उसी समय स्कूटी पर आए हमलावर राजेश वाडिवा उर्फ लड्डू व उसके साथ दो नाबालिग पहुंचे और दोनों के बीच गणेश उत्सव में डांस को लेकर हुए विवाद को लेकर बहस हो गई. जिसके बाद आरोपियों चाकू निकालकर लक्ष्य पर हमला कर दिया. जिससे लक्ष्य की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: रेप नहीं कर सका तो कर दी नाबालिग की हत्या, खाना खाया और नींद भी ली... हैरान करने वाली है हैवान की करतूत
घटना को लेकर स्थानीय नागरिकों में आक्रोश भड़क गया और उन्होंने नाबालिग आरोपी को पकड़कर जमकर पीटा. जिससे नाबालिग आरोपी घायल हो गया और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद दो आरोपी फरार हो गए. हालांकि पुलिस दोनों को देर रात गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें: UP: गैंगरेप के बाद नाबालिग की हत्या की कोशिश, बुलडोजर लेकर आरोपियों के घर पहुंची पुलिस
गंज थाना टीआई रविकांत डेहरिया का कहना है कि गणेश उत्सव के दौरान हुए विवाद के कारण बुधवार की देर रात 17 साल के किशोर की चाकू मार कर हत्या कर दी गई. इस मामले में नाबालिग़ आरोपी को पकड़ कर उसके साथ स्थानीय लोगों ने मारपीट कर पुलिस को सौंप दिया. वहीं, दो अन्य नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी.