मध्य प्रदेश की बैतूल लोकसभा सीट से दूसरी बार सांसद चुने गए दुर्गादास उइके ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. उन्हें जनजातीय कार्य मंत्रालय में राज्य मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है.आदिवासी नेता उइके राजनीति में उतरने से पहले सरकारी शिक्षक थे. इससे पहले उइके जनपद दफ्तर में प्रशासनिक और मध्य प्रदेश पुलिस में सिपाही भी रह चुके थे.
कांग्रेस के रामू टेकाम को रिकॉर्ड 3 लाख 80 हजार मतों से हराकर दूसरी बार बैतूल सीट फतह करने वाले बीजेपी सांसद दुर्गादास उइके 30 साल तक सरकारी शिक्षक थे. 2019 में नौकरी से इस्तीफा देकर राजनीति में उतरे और बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ कांग्रेस के ही रामू टेकाम को 3 लाख 60 हजार वोटों से परास्त कर दिया था.
अब दूसरी बार के सांसद को पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में जगह मिली है. इसके साथ ही उइके ने 20 का बैतूल लोकसभा सीट का सूखा खत्म कर दिया. दरअसल, पहली बार 1994 में बैतूल से सांसद असलम शेर खान को प्रधानमंत्री नरसिंहराव मंत्रिमंडल में राज्यमंत्री बनाया गया था.
दुर्गादास उइके का परिचय:-
दुर्गादास उइके का जन्म 29 अक्टूबर, 1963 (58 वर्ष) को मीरापुर, पोस्ट-रायआमला, तहसील-मुलताई, जिला-बैतूल में हुआ था.
उइके का बचपन ग्राम-बासनेरखुर्द, पोस्ट-विजयग्राम, तहसील-भैंसदेही में बीता और प्रारंभिक शिक्षा चोहटा पोपटी, पोस्ट-कुनखेडी में हुई.
यह भी पढ़ें: 'सबसे पहले इंजीनियरिंग कॉलेज खुलवाएंगे', बोले बैतूल से बीजेपी प्रत्याशी दुर्गादास उइके
दुर्गादास उइके ने MA समाजशास्त्र, शासकीय जयवंती हॉक्सर महाविद्यालय बैतूल से जबकि B.ed शासकीय महाविद्यालय-खंडवा से किया
सांसद के रूप में दायित्व
इन राजनैतिक पदों पर भी रहे दुर्गादास उइके