scorecardresearch
 

सरकारी स्कूल का वो टीचर, जो सीधे लोकसभा चुनाव में उतरा, दूसरी बार जीत हासिल कर मोदी 3.0 में बनाई जगह

Durgadas Uikey: दूसरी बार के सांसद को पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में जगह मिली है. उन्हें जनजातीय कार्य मंत्रालय में राज्य मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है. इसके साथ ही उइके ने 20 का बैतूल लोकसभा सीट का सूखा खत्म कर दिया. दरअसल, पहली बार 1994 में बैतूल से सांसद असलम शेर खान को प्रधानमंत्री नरसिंहराव मंत्रिमंडल में राज्यमंत्री बनाया गया था. 

Advertisement
X
बैतूल से दूसरी बार के सांसद दुर्गादास उइके.
बैतूल से दूसरी बार के सांसद दुर्गादास उइके.

मध्य प्रदेश की बैतूल लोकसभा सीट से दूसरी बार सांसद चुने गए दुर्गादास उइके ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. उन्हें जनजातीय कार्य मंत्रालय में राज्य मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है.आदिवासी नेता उइके राजनीति में उतरने से पहले सरकारी शिक्षक थे. इससे पहले उइके जनपद दफ्तर में प्रशासनिक और मध्य प्रदेश पुलिस में सिपाही भी रह चुके थे. 

Advertisement

कांग्रेस के रामू टेकाम को रिकॉर्ड 3 लाख 80 हजार मतों से हराकर दूसरी बार बैतूल सीट फतह करने वाले बीजेपी सांसद दुर्गादास उइके 30 साल तक सरकारी शिक्षक थे. 2019 में नौकरी से इस्तीफा देकर राजनीति में उतरे और बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ कांग्रेस के ही रामू टेकाम को 3 लाख 60 हजार वोटों से परास्त कर दिया था. 

अब दूसरी बार के सांसद को पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में जगह मिली है. इसके साथ ही उइके ने 20 का बैतूल लोकसभा सीट का सूखा खत्म कर दिया. दरअसल, पहली बार 1994 में बैतूल से सांसद असलम शेर खान को प्रधानमंत्री नरसिंहराव मंत्रिमंडल में राज्यमंत्री बनाया गया था. 

दुर्गादास उइके का परिचय:- 

दुर्गादास उइके का जन्म 29 अक्टूबर, 1963 (58 वर्ष) को मीरापुर, पोस्ट-रायआमला, तहसील-मुलताई, जिला-बैतूल में हुआ था. 
उइके का बचपन ग्राम-बासनेरखुर्द, पोस्ट-विजयग्राम, तहसील-भैंसदेही में बीता और प्रारंभिक शिक्षा चोहटा पोपटी, पोस्ट-कुनखेडी में हुई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'सबसे पहले इंजीनियरिंग कॉलेज खुलवाएंगे', बोले बैतूल से बीजेपी प्रत्याशी दुर्गादास उइके

दुर्गादास उइके ने MA समाजशास्त्र, शासकीय जयवंती हॉक्सर महाविद्यालय बैतूल से जबकि B.ed शासकीय महाविद्यालय-खंडवा से किया

सांसद के रूप में दायित्व

  • दुर्गादास उइके को पिछले संसदीय कार्यकाल में रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार (स्थायी समिति) सदस्य गृह मंत्रालय,
  • संसदीय राजभाषा समिति सदस्य जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार (सलाहकार समिति) सदस्य
  •  उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, (सलाहकार समिति) सदस्य 
  • भारतीय डाक सेवा, (सलाहकार समिति) सदस्य बनाया गया था 

इन राजनैतिक पदों पर भी रहे दुर्गादास उइके

  • सांसद चुने जाने से पहले दुर्गादास उइके जनजाति मोर्चा, भारतीय जनता पार्टी में (शोध एवं नीति विषय) मध्यप्रदेश प्रभारी रहे 
  •  विद्यार्थी जीवन से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं विश्व हिन्दु परिषद से जुड़े रहे 
  •  राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के द्वितीय वर्ष तक प्रशिक्षण प्राप्त किया है
  • जिला गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ में जिला समन्वयक (संयोजक) के रूप में काम किया.  
Live TV

Advertisement
Advertisement