मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के सोहागपुर गांव में स्थित श्रीजी शुगर मिल में शनिवार रात मजदूरों और गन्ना किसानों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस झगड़े में चार किसान घायल हुऐ, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना बैतूल बाजार थाना क्षेत्र की है, जहां गन्ने से भरी बैलगाड़ी और ट्रैक्टर के बीच रास्ते में टक्कर हो गई. किसानों के अनुसार, बैलगाड़ी ट्रैक्टर से टकरा गई थी, जिसे एक तरफ हटाने के दौरान मजदूरों ने आक्रोश में आकर किसानों पर लाठियों, पाइप और पत्थरों से हमला कर दिया.
मजदूरों और किसानों में हुई मारपीट
घायल किसान रमेश यादव ने बताया कि मजदूर गालियां दे रहे थे और पत्थरों व लाठियों से हमला किया. श्रीजी शुगर मिल के स्टाफ ने घटना के बाद दोनों पक्षों को शांत कराया. मिल के स्टाफ ने यह भी कहा कि मजदूरों की बैलगाड़ी तब तक खाली नहीं की जाएगी, जब तक वे किसानों से माफी नहीं मांग लेते.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
बैतूल बाजार थाना के एसआई उत्तम मस्तकार ने बताया कि किसानों की शिकायत पर अज्ञात 10 मजदूरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.