scorecardresearch
 

संपत्ति विवाद में 95 साल की महिला का कत्ल... बेटा, बहू और पोते ने उतारा मौत के घाट

MP News: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में संपत्ति बंटवारे को लेकर 95 साल की बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई. इस घटना को किसी और ने नहीं, बल्कि बेटा, बहू और पोते ने मिलकर अंजाम दिया. बुजुर्ग की पीट-पीट कर बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
95 साल की बुजुर्ग की बेटे, बहू और पोते ने की हत्या
95 साल की बुजुर्ग की बेटे, बहू और पोते ने की हत्या

Bhind News: भिंड में एक 95 वर्षीय  बुजुर्ग महिला की उसके बेटे, बहू और पोते ने मिलकर हत्या कर दी. बुजुर्ग की पिटाई से पहले हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यह पूरा घटनाक्रम खेरौली गांव का है. 

Advertisement

95 वर्षीय बुजुर्ग महिला सुखदेवी कुछ दिनों पहले तक अपने बड़े बेटे कल्याण के साथ रह रही थी. पिछले दिनों उसका छोटा बेटा कालीचरण अपने घर ले आया. अपनी मां को घर लाने के बाद कालीचरण, उसकी पत्नी लीला और बेटे मुकेश ने सुख देवी पर संपत्ति के बंटवारे को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए विवाद करना शुरू कर दिया. 

इस विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर भी है. वीडियो में कालीचरण और उसकी पत्नी लीला आपस में झगड़ा करते दिखाई दे रहे हैं. उनके पास ही खटिया पर सुख देवी लेटी हुई है. सुख देवी की कोहनी पर चोट के निशान नजर आ रहे हैं. वीडियो में ही लीला अपने हाथों में डंडा लेते हुए भी दिखाई दे रही है. वीडियो में जमकर गाली गलौज करते देखा जा सकता है. 

Advertisement

संपत्ति विवाद को लेकर घर में झगड़ा इतना बढ़ गया कि कालीचरण , उसकी पत्नी लीला और कालीचरण के बेटे मुकेश ने मिलकर 95 वर्षीय सुखदेवी को जमकर पीटा. इससे सुखदेवी बुरी तरह से घायल हो गई. इसकी जानकारी मिलने पर जब बड़ा बेटा कल्याण घर पहुंचा और सुखदेवी को इलाज के लिए ले जाने लगा, तब तक सुखदेवी ने दम तोड़ दिया. 

एसडीओपी मेहगांव संजय कोच्छा ने बताया कि खैरोली गांव 95 साल की बुजुर्ग महिला के साथ उसके बेटे बहू और पोते ने मारपीट की. अस्पताल ले जाते समय उसकी मृत्यु हो गई इस संबंध में बरासों थाना पुलिस ने कालीचरण, लीला और बेटे मुकेश के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें जेल भेज दिया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement