scorecardresearch
 

दलित सरपंच के साथ दबंगों ने की मारपीट, शराब के लिए पैसे नहीं देने पर हुआ था विवाद  

मध्य प्रदेश के भिंड जिले के इमलाहा गांव में दबंगों ने सरपंच को पहले गालियां दीं और फिर उसके साथ मारपीट की. विवाद शराब के लिए पैसे मांगने पर हुआ था. इस दौरान स्थानीय लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है. 

Advertisement
X
सरपंच के साथ मारपीट का वीडियो हुआ वायरल.
सरपंच के साथ मारपीट का वीडियो हुआ वायरल.

मध्य प्रदेश के भिंड के इमलाहा गांव में सरपंच के साथ दबंगों ने मारपीट की है. दलित सरपंच के साथ मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सरपंच की शिकायत पर मिहोना थाना पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. घटना गुरुवार की शाम की बताई जा रही है. 

Advertisement

इमलाहा गांव के सरपंच अमर सिंह जाटव गुरुवार की शाम को अपने घर के बाहर खड़े थे. तभी वहां पर गांव के ही दबंग राहुल सिंह, अंकित सिंह और अनिल सिंह पहुंच गए. यहां तीनों ने शराब के लिए सरपंच से 500 रुपये की मांग की. सरपंच ने जब पैसे देने से इनकार कर दिया, तो तीनों ने पहले सरपंच को भला बुरा कहा और इसके बाद सरपंच के साथ मारपीट शुरू कर दी. 

यह भी पढ़ें- MP Board Class 12 English Paper: अंग्रेजी के पेपर से पहले प्राइवेट टीचर्स को प्रशासन ने किया 'नजरबंद', DM बोले- मीटिंग के लिए बुलाया

स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाकर किया वायरल 

वहां मौजूद कुछ लोगों ने सरपंच के साथ हो रही मारपीट का वीडियो बना लिया और बाद में इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत लेकर दलित सरपंच मिहोना थाने पहुंचा और यहां सरपंच अमर सिंह जाटव ने मिहोना थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. 

Advertisement

शिकायत में यह लिखा सरपंच ने 

पुलिस को दी अपनी शिकायत में सरपंच अमर सिंह जाटव ने बताया कि वह अपने घर के दरवाजे पर खड़े थे. इसी दौरान गांव के दबंग लोग आए थे उन्होंने शराब के लिए पैसे मांगे. मैंने शराब के लिए पैसे नहीं दिए, तो उन्होंने जाति सूचक गालियां दींं और मेरे साथ मारपीट की. 

Live TV

Advertisement
Advertisement