scorecardresearch
 

Pranam Jain Murder Case: होटल के रूम नंबर 301 की बुकिंग का किया इंतजार, फिर गर्लफ्रेंड के भाई को मारा; बर्बर हत्याकांड का खुलासा

Crime Story: साजिश के तहत दिसंबर के महीने में ही विशाल भदौरिया ने होटल के रूम नंबर 301 को बुक करने का प्रयास किया. यह वही रूम है, जिसका दरवाजा होटल की चौथी मंजिल पर रहने वाले विनोद जैन के घर में खुलता है, लेकिन यह रूम विशाल भदौरिया को नहीं मिल सका. इसकी जगह रूम नंबर 302 बुक हुआ. इस वजह से विशाल भदौरिया अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सका और उन्होंने अपनी प्लानिंग को कुछ दिनों के लिए टाल दिया था.

Advertisement
X
बाएं से मृतक प्रणाम जैन और पुलिस गिरफ्त में हत्या के आरोपी.
बाएं से मृतक प्रणाम जैन और पुलिस गिरफ्त में हत्या के आरोपी.

प्रेमिका के पिता और भाई ने मिलकर प्रेमी को बीच बाजार में जमकर पीट दिया. पिटाई खाए प्रेमी ने जब यह बात अपने घर पर बताई तो दादा ने बदला लेने का रास्ता बता दिया और उसके बाद प्रेमी ने कत्ल की खौफनाक साजिश रचते हुए प्रेमिका के भाई को मौत के घाट उतार दिया. दिल दहलाने वाली यह घटना चंबल के भिंड जिले की है, जहां एक बाबा ने अपने ही पोते को जुर्म का रास्ता दिखा दिया. 

Advertisement

दरअसल, यह पूरा मामला भिंड शहर में स्थित होटल पन्ना पहले से जुड़ा हुआ है. 8 मार्च की सुबह तकरीबन 4:30 बजे दो बदमाशों ने पन्ना पैलेस होटल की चौथी मंजिल पर रहने वाले विनोद जैन के बड़े बेटे प्रणाम जैन की गोली मारकर हत्या कर दी थी. बदमाशों ने प्रणाम जैन को पांच गोलियां मारी थीं. गोली मारने के बाद बदमाश होटल के रूम की खिड़की से कूदकर फरार हो गए थे. 

प्रणाम जैन को गोली लगते ही घर के सभी सदस्य जाग गए थे. हत्या की खबर मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी. सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर दो बदमाश हाथ में पिस्टल लेकर होटल की चौथी मंजिल पर जाते हुए नजर आए थे. फुटेज के आधार पर दोनों आरोपियों पहचान मिक्कू उर्फ विशाल भदौरिया और भोला भदोरिया के रूप में हुई. दोनों आरोपियों के खिलाफ सिटी कोतवाली में एफआईआर दर्ज करते हुए पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. 

Advertisement

व्यापारियों ने शहर के बाजार बंद रखे

इस वारदात के बाद शहर के व्यापारियों ने भिंड शहर के बाजार बंद रखे और बदमाशों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की. इसी दौरान 11 मार्च की सुबह सिटी कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वारदात के दोनों आरोपी भरराय का पुरा गांव के बीहड़ में शिव मंदिर पर छिपे हुए हैं. सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम पहुंची और घेराबंदी करके दोनों मुख्य आरोपियों को पकड़ लिया. पकड़े गए दोनों आरोपियों से पुलिस ने एक पिस्टल, 11 कारतूस और एक चाकू भी बरामद किया. 

प्रणाम जैन की बहन से लव अफेयर 

इस मामले में भिंड एसपी असित यादव ने बताया कि मामले की मुख्य आरोपी मिक्कू उर्फ विशाल भदौरिया के प्रेम संबंध मृतक प्रणाम जैन की बहन के साथ थे. इस बात की जानकारी प्रणाम जैन और उसके पिता विनोद जैन को लग गई थी. इसके बाद विशाल भदौरिया को भिंड में बीच बाजार में विनोद जैन और प्रणाम जैन ने पीट दिया था. 

भिंड एसपी असित यादव ने किया हत्याकांड का खुलासा.

दादा ने पोते को उकसाया 

प्रेमिका के परिजनों की पिटाई से विशाल भदौरिया गुस्से में आ गया. उसे कुछ नहीं सूझा तो उसने यह पूरी बात अपने दादा ब्रजनारायण भदौरिया को बताई. बृज नारायण ने अपने पोते को बदला लेने के लिए उकसाया और अपने पोते की मुलाकात शातिर बदमाश तेज सिंह से करवा दी. 

Advertisement

गुजरात से बुला लिया अपना दोस्त

तेज सिंह ने विशाल भदौरिया को बताया कि उसे बदला लेना है तो वह किसी दोस्त को अपने साथ शामिल कर ले. तेज सिंह के कहने पर विशाल भदौरिया ने गुजरात में काम करने वाले अपने दोस्त भोला भदौरिया को गुजरात से बुला लिया. यह पूरा घटनाक्रम दिसंबर 2023 के महीने में चल रहा था. तेज सिंह, विशाल भदौरिया और भोला भदोरिया ने एक मीटिंग की और यह तय किया कि होटल पन्ना पैलेस में रूम बुक करने के बाद वे अपना बदला लेंगे. 

होटल के रूम नंबर 301 को बुक करने में नहीं मिली सफलता 

इसी प्लानिंग के तहत दिसंबर के महीने में ही विशाल भदौरिया ने होटल के रूम नंबर 301 को बुक करने का प्रयास किया. यह वही रूम है, जिसका दरवाजा होटल की चौथी मंजिल पर रहने वाले विनोद जैन के घर में खुलता है, लेकिन यह रूम विशाल भदौरिया को नहीं मिल सका. इसकी जगह रूम नंबर 302 बुक हुआ. इस वजह से विशाल भदौरिया अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सका और उन्होंने अपनी प्लानिंग को कुछ दिनों के लिए टाल दिया. 

इसके बाद विशाल भदौरिया ने अपने एक दोस्त रजत की मदद से विनोद जैन के घर की रेकी करवाई और यह पता लगवाया कि कौन किस वक्त आता जाता है. पिस्टल और कारतूस लाकर तेज सिंह ने विशाल भदौरिया को दे दिए थे. 

Advertisement

फिर से प्लानिंग की गई तो मिल गया 301 

इस बार फिर से प्लानिंग की गई और विशाल भदौरिया ने फर्जी आईडी के सहारे 7 मार्च को होटल में रूम नंबर 301 बुक कर दिया और फिर अपने मंसूबे को कामयाब करने के लिए विशाल भदौरिया ने अपने दोस्त भोला के साथ मिलकर प्रणाम जैन की गोली मारकर हत्या कर दी. एक-एक करके प्रणाम जैन को पांच गोलियां मारी गईं. 

खिड़की से कूद कर फरार हो गए 

गोलियां चलने की आवाज सुनकर प्रणाम जैन के परिजन जाग गए, तो दोनों आरोपी होटल के रूम की खिड़की से कूद कर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस के हाथों विशाल भदौरिया और भोला भदौरिया लग गए हैं और पुलिस अब बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस ने पूरी वारदात में विशाल भदौरिया और भोला भदौरिया समेत विशाल के दादा बृज नारायण भदौरिया के अलावा तेज सिंह और रजत सिंह को भी आरोपी बनाया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement