scorecardresearch
 

'नोट छापन की मशीन...' गाने पर पशुपतिनाथ मंदिर में तरुण नामदेव ने किया डांस, हंगामा होने पर मांगी माफी

इंस्टाग्राम पर फेमस डांसर तरुण नामदेव का 'भोले बाबा दे दे नोट छापन की मशीन...' गाने पर डांस करने का वीडियो वायरल हुआ है. इसके बाद से हंगामा मचा हुआ है. वीडियो में मंदसौर के विख्यात पशुपतिनाथ की प्रतिमा के सामने डांसर तरुण नाचते हुए दिख रहे हैं. हालांकि, तरुण का कहना है कि उनका किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना का इरादा नहीं था.

Advertisement
X
वायरल वीडियो से ली गई फोटो.
वायरल वीडियो से ली गई फोटो.

मध्य प्रदेश के मंदसौर में इंस्टाग्राम पर फेमस डांसर तरुण नामदेव का एक वीडियो वायरल हुआ है. इसके बाद से इस वीडियो को लेकर हंगामा मच गया है. दरअसल, तरुण इस वीडियो में मंदसौर के विख्यात पशुपतिनाथ की प्रतिमा के सामने 'भोला बाबा दे दे नोट छापन की मशीन...' गाने पर डांस करते दिख रहे हैं.

इसके बाद वह मंदिर के बाहर आते हैं. फिर तरुण के साथ उसके दोस्त भी डांस करने लगते हैं. हालांकि, ये वीडियो तरुण ने अपने इंस्टाग्राम से हटा लिया है. मगर, इस वीडियो को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है.

लोगों का कहना है कि इससे लोगों के भावना के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. साथ ही इससे हिंदू धर्म के आस्था पर चोट पहुंचती है. इस पर तरुण नामदेव ने माफी मांगते हुए कहा है कि वह भगवान का आदर करते हैं. उनका इरादा किसी की भावनाओं को आहात करने का नहीं था.

देखें वीडियो...

भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था मकसद

तरुण माफी मांगते हुए कहते हैं कि उनका इरादा किसी के भावनाओं को ठेस पहुंचाना या आस्था के साथ खिलवाड़ करने के नहीं था. हालांकि, सूत्रों की मानें तो तरुण नामदेव पर प्रशासनिक गाज भी गिर सकती है. वैसे इन दिनों मंदिरों या अन्य धार्मिक जगहों पर बनाई गई रील्स या वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं.

Advertisement

महिला सुरक्षाकर्मियों का वायरल हुआ था वीडियो

गौरतलब है कि इससे पहले उज्जैन के बाबा महाकाल मंदिर में दो महिला सुरक्षाकर्मियों ने बॉलीवुड के गानों पर डांस किया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. हैरानी की बात ये है कि गर्भ गृह और नंदी हॉल में मोबाइल पर प्रतिबंध लगा हुआ है. इसके बावजूद दोनों ने बेखौफ होकर वीडियो बनाया. इससे पहले भी मंदिर में कई लोगों द्वारा इस प्रकार के वीडियो बनाए और शेयर किए गए थे.

Advertisement
Advertisement