scorecardresearch
 

16 साल तक बंधक, कंकाल जैसा शरीर, अब हारी जिंदगी की जंग... ससुराल में अमानवीयता की दर्दनाक दास्तान

भोपाल में 16 साल तक एक महिला को ससुराल में बंधक बनाकर रखा गया. बीते हफ्ते पुलिस ने उसे बेहद गंभीर हालत में रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां डॉक्टरों ने पाया कि महिला को लंबे समय से भूखा रखा गया. 40 साल की रानू का वजन केवल 25 किलो रह गया था. वह न बोल पा रही थी, न चलने की स्थिति में थी. अब इस महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया है.

Advertisement
X
बीते दिनों पुलिस ने किया था महिला का रेस्क्यू.
बीते दिनों पुलिस ने किया था महिला का रेस्क्यू.

MP News: भोपाल में पिछले हफ्ते ससुराल से रेस्क्यू की गई रानू साहू नाम की महिला ने आखिरकार अस्पताल में दम तोड़ दिया. 40 साल की रानू को उसके ससुराल वालों ने 16 साल से बंधक बना रखा था. ससुराल में उसे अमानवीय तरीके से रहने के लिए मजबूर किया गया था. उसकी हालत इतनी खराब हो चुकी थी कि रेस्क्यू के समय वह न तो बोल पा रही थी और न ही चलने की स्थिति में थी. 

Advertisement

जानकारी के अनुसार, इस मामले का खुलासा, तब हुआ जब नरसिंहपुर के रहने वाले किशन साहू ने महिला थाने में शिकायत की. शिकायत में किशन ने कहा था कि उनकी बेटी रानू साहू को ससुराल वालों ने बंधक बनाकर रखा है. शिकायत में किशन ने कहा था कि उनकी बेटी की हालत बेहद गंभीर है और उसे काफी समय से भूखा रखा जा रहा है.

शिकायत के आधार पर महिला थाने और जहांगीराबाद पुलिस ने मिलकर रानू को उसके ससुराल से रेस्क्यू किया. रेस्क्यू के दौरान पाया गया कि रानू की हालत बहुत खराब है. उसकी त्वचा हड्डियों से चिपकी हुई थी और उसका वजन केवल 25 किलो था.

यह भी पढ़ें: भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना, ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, कंकाल जैसा हो गया शरीर!

Advertisement

रेस्क्यू किए जाने के बाद रानू को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी हालत इतनी गंभीर थी कि डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका. डॉक्टरों ने बताया कि रानू को लंबे समय से भूखा रखा गया था, जिसके चलते उसकी शारीरिक और मानसिक हालत बिगड़ती चली गई. रेस्क्यू के समय वह न तो ठीक से बोल पा रही थी और न ही चलने की स्थिति में थी.

रेस्क्यू के बाद रानू साहू के पति और ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने रानू के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया है. मामले की जांच जारी है और पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर क्यों और किस परिस्थिति में महिला को इतने सालों तक बंधक बनाकर रखा गया.

16 साल तक किसी इंसान को बंधक बनाकर रखना और उसे अमानवीय परिस्थितियों में जीने के लिए मजबूर करना किसी भी सभ्य समाज के लिए शर्मनाक है. पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की भूमिका की जांच कर रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement