मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दिनदहाड़े एक बीएचएमएस इंटर्न को अगवा करने की कोशिश की गई. बताया जा रहा है कि पीड़ित लड़की बैरागढ़ स्टेशन से लालघाटी के लिए ऑटो में सवार हुई थी, लेकिन लालघाटी से पहले ही ऑटो चालक एक गली में मुड़ गया. लड़की ने रोका, लेकिन वह नहीं माना. इसके बाद लड़की ऑटो से कूद गई. लड़की को चोटें आई हैं. फिलहाल पुलिस ने शिकायत पर चोरी का केस दर्ज किया है.
जानकारी के अनुसार, यह मामला कोहेफिजा थाना इलाके में 26 मार्च को हुई. इंदौर की रहने वाली लड़की भोपाल के लालघाटी इलाके में किराए पर रहती है. वह बीएचएमएस करने के बाद इंटर्नशिप कर रही है. रविवार शाम करीब 5 बजे उसने बैरागढ़ स्टेशन से लालघाटी के लिए ऑटो हायर किया.
ऑटो चालक कुछ दूर तक सामान्य गति से चलता रहा, फिर उसने रफ्तार बढ़ा दी और बिना पूछे गलत दिशा में ले जाने लगा. जब लड़की ने उससे वजह पूछी तो वह धमकाने लगा. इससे लड़की घबरा गई और ऑटो से कूद गई. ऑटो से कूदने की वजह से उसे चोट आई है. लड़की के कूदने के बाद भी आरोपी नहीं रुका और उसका सामान लेकर फरार हो गया.
पुलिस ने शिकायत के बाद ऑटो किया जब्त, चालक फरार
पीड़ित लड़की ने इस मामले की शिकायत कोहेफिजा पुलिस से की है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी ऑटो चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने ऑटो खोज लिया है, लेकिन चालक अभी फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.
थाना प्रभारी विजय सिंह सिसोदिया ने कहा कि पीड़िता बैरागढ़ से ऑटो में बैठकर लालघाटी जा रही थी. ऑटो चालक ने जैसे ही ऑटो को अपने घर की ओर मोड़ा, वैसे ही पीड़िता ऑटो से कूद गई और चालक उसका सामान लेकर भाग गया. पुलिस ने ऑटो जब्त कर लिया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.