scorecardresearch
 

MP: भोपाल में आवारा कुत्तों का आतंक, एक ही दिन में 40 लोगों को काटा; अफसर बोले- रोज 30 की तो नसबंदी कर रहे

कुत्तों के काटने की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए भोपाल की मेयर मालती राय ने मंगलवार को निगम अफसरों की बैठक बुलाई जिसमें निगम कमिश्नर नोबल फ्रैंक भी मौजूद थे. निगम अफसरों ने मेयर को बताया कि भोपाल के कजलीखेड़ा, अरबलिया और आदमपुर छावनी के एबीसी सेंटर्स में रोज़ाना 30 कुत्तों की नसबंदी  हो रही है. 

Advertisement
X
भोपाल मेयर मालती राय ने ली अफसरों की मीटिंग.
भोपाल मेयर मालती राय ने ली अफसरों की मीटिंग.

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ गया है. हालात इस कदर के हो गए हैं कि मंगलवार को शहर में 40 लोग डॉग बाइट के शिकार बन गए. भोपाल की मेयर ने कुत्तों का बढ़ते आतंक पर मंगलवार को बैठक भी की है. 

Advertisement

दरअसल, मंगलवार शाम तक भोपाल के अलग-अलग इलाकों में 40 लोगों को आवारा कुत्तों ने काट लिया जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग रेबीज़ का टीका लगाने अस्पतालों में पहुंचे. एक दिन पहले ही चार लोगों को भी आवारा कुत्तों ने काटा था.

जनवरी के शुरुआती 2 हफ़्तों में ही डॉग बाइट के दर्जनों मामले शहर के अलग-अलग इलाकों से सामने आ चुके हैं. बीती 10 जनवरी को ही सात महीने के मासूम को आवारा कुत्तों ने नोच कर मार डाला था. इस घटना के बाद से ही नगर निगम आवारा कुत्तों को पकड़ने की मुहिम चला रहा है. 

कुत्तों के काटने की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए भोपाल की मेयर मालती राय ने मंगलवार को निगम अफसरों की बैठक बुलाई जिसमें निगम कमिश्नर नोबल फ्रैंक भी मौजूद थे. निगम अफसरों ने मेयर को बताया कि भोपाल के कजलीखेड़ा, अरबलिया और आदमपुर छावनी के एबीसी सेंटर्स में रोज़ाना 30 कुत्तों की नसबंदी  हो रही है. 

Advertisement

मेयर ने अधिकारीयों को निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द आवारा कुत्तों की धरपकड़ की जाए. मेयर मालती राय ने पेट लवर्स से अपील की है कि वो अपने पालतू जानवरों को घरों या पिंजरे में रखें. अगर वो ऐसा नहीं करेंगे और आवारा कुत्तों को पकड़ने के अभियान में बाधा बनेंगे तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement