scorecardresearch
 

भोपाल: RGPV घोटाले के आरोपियों के खिलाफ ED का बड़ा एक्शन, 10 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त

ईडी ने बताया कि 'राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) के तत्कालीन कुलपति सुनील कुमार, तत्कालीन रजिस्ट्रार राकेश सिंह राजपूत और तत्कालीन वित्त नियंत्रक ऋषिकेश वर्मा, तत्कालीन बैंक अधिकारी कुमार मयंक और रामकुमार रघुवंशी समेत RGPV घोटाले में शामिल अन्य व्यक्तियों की 10 करोड़ 77 लाख रुपये की चल और अचल संपत्ति को अटैच किया गया है.'

Advertisement
X
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (File Photo)
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (File Photo)

मध्य प्रदेश में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) के पूर्व कुलपति समेत अन्य लोगों की 10 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति अटैच कर दी है. ईडी ने सोमवार शाम को इस कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए बयान जारी किया है.

Advertisement

ईडी ने अटैच की करोड़ों की संपत्ति
 
यह कार्रवाई RGPV घोटाले के आरोपियों के खिलाफ की गई है. ईडी ने बताया कि 'राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) के तत्कालीन कुलपति सुनील कुमार, तत्कालीन रजिस्ट्रार राकेश सिंह राजपूत और तत्कालीन वित्त नियंत्रक ऋषिकेश वर्मा, तत्कालीन बैंक अधिकारी कुमार मयंक और रामकुमार रघुवंशी समेत RGPV घोटाले में शामिल अन्य व्यक्तियों की 10 करोड़ 77 लाख रुपये की चल और अचल संपत्ति को पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत आरजीपीवी विश्वविद्यालय में गबन के मामले में अटैच किया गया है.'

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि यह घोटाला भोपाल के राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से जुड़ा हुआ है. RGPV में छात्रों के पैसों से एफडी कराई गई थी जिनमें से करीब 20 करोड़ रुपये निजी अकाउंट में ट्रांसफर किए थे जिसकी जांच के दायरे में कई लोग आ गए थे. 

Advertisement

कुलपति समेत कई अधिकारी सस्पेंड

यूनिवर्सिटी के तत्कालीन कुलपति सुनील कुमार समेत तत्कालीन रजिस्ट्रार, रिटायर्ड फाइनेंस कंट्रोलर समेत 2 बैंक अधिकारीयों और अन्य व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. इस मामले में तत्कालीन कुलपति समेत यूनिवर्सिटी के अन्य अधिकारीयों को शासन की ओर से निलंबित कर दिया गया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement