scorecardresearch
 

MP: दो युवतियों ने बिजनेसमैन को हनीट्रैप में फंसाकर वसूले 15 लाख रुपये

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में हनीट्रैप (honeytrap) का मामला सामने आया है. यहां दो लड़कियों ने एक व्यापारी को जाल में फंसाकर आपत्तिनजक वीडियो बना लिया. इसके बाद उसे ब्लैकमेल कर लाखों रुपये ऐंठ लिए. इस मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर एक आरोपी युवती को अरेस्ट किया, वहीं दूसरी आरोपी ने खुद थाने आकर सरेंडर कर दिया.

Advertisement
X
आरोपी लड़की गिरफ्तार. (Photo: AI)
आरोपी लड़की गिरफ्तार. (Photo: AI)

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में दो युवतियों ने एक व्यापारी को हनीट्रैप (honeytrap) में फंसाकर ब्लैकमेल किया. इसके बाद व्यापारी से लाखों रुपये ऐंठ लिए. जब व्यापारी की पत्नी को इस मामले की भनक लगी तो उसने महिला थाने में जाकर शिकायत की. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने एक युवती को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरी आरोपी युवती ने खुद थाने आकर सरेंडर कर दिया.

Advertisement

दरअसल, 6 नवंबर को एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. शिकायत में महिला ने कहा था कि दो लड़कियों ने मेरे पति को ब्लैकमेल किया है. दोनों अब तक 13 से 15 लाख रुपये ले चुकी हैं. इस वजह से हमारी आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई है. मैंने पति से पूछा कि घर का सारा पैसा कहां जा रहा है? तब उन्होंने बताया कि दो लड़कियां उन्हें ब्लैकमेल कर रही हैं.

यह भी पढ़ें: कर्नाटक में सरकारी अफसरों को हनीट्रैप में फंसाने की कोशिश, कलबुर्गी पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस

दोनों लड़कियों ने उनके कुछ फोटो, वीडियो बना लिए हैं, जिन्हें वॉट्सएप पर शेयर करने की धमकी देकर बार-बार अलग-अलग डिमांड करती रही हैं. बदनामी के डर से उनकी डिमांड पूरी की. आरोप है कि जब महिला ने लड़की से संपर्क किया तो उसने जान से मारने की धमकी दी. इस पूरे मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने महिला थाने में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्रद्धा तिवारी, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त नीतू ठाकुर, महिला थाना प्रभारी और उनकी टीम ने ब्लैकमेल कर 15 लाख रुपये ठगने वाली एक युवती को भोपाल के सुरेंद्र नगर से गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक मोबाइल और 2,40,000 रुपये जब्त किए गए हैं. वहीं उसकी सहेली ने गिरफ्तारी के डर से 7 नवंबर की देर रात थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया.

Live TV

Advertisement
Advertisement