मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पहली बार एक साथ तीन ग्रीन कॉरिडोर (Green Corridors) बनाए गए. यह ग्रीन कॉरिडोर बनाकर ब्रेन डेड घोषित किए गए युवक के शरीर के अंगों को अहमदाबाद, इंदौर और भोपाल के अस्पतालों में भेजा गया. युवक का दिल अहमदाबाद भेजा गया है. इसके बाद पांच लोगों को नई जिंदगी मिल सकेगी.
दरअसल, 17 सितंबर को अनमोल जैन का एक्सीडेंट हो गया था. तभी से अनमोल को डॉक्टरों ने ब्रेन डेड घोषित कर दिया था. कई महीनों तक इलाज चला, इसके बावजूद अनमोल की हालत में कोई सुधान नहीं हुआ. इसके बाद परिवार के लोगों ने उनके अंगदान करने का फैसला लिया.
यहां देखें Video
अंगदान की सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आज भोपाल में एक साथ तीन ग्रीन कॉरिडोर बनाए गए. इसके जरिए युवक के शरीर के अंगों को भोपाल, इंदौर और अहमदाबाद भेजा गया है.
दिल के अलावा किडनी और आंखें की गईं डोनेट
ब्रेड डेड घोषित किए गए अनमोल के दिल को अहमदाबाद भेजा गया. इसके लिए सिद्धांत हॉस्पिटल से एयरपोर्ट तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया. अनमोल की किडनी भोपाल के ही चिरायु अस्पताल भेजी गई, जहां एक अन्य मरीज के यह किडनी ट्रांसप्लांट की जाएगी.
इसके लिए सिद्धांत हॉस्पिटल से चिरायु अस्पताल तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया. तीसरा ग्रीन कॉरिडोर सिद्धांत अस्पताल से इंदौर तक लिए बनाया गया जहां अनमोल का लिवर भेजा गया है. इसके अलावा अनमोल की आंखें भोपाल के हमीदिया अस्पताल को डोनेट कर दी गईं हैं. यहां जरूरतमंद मरीज को आंखें लगाई जाएंगी.