अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में होने जा रही प्राण प्रतिष्ठा का उत्साह देशभर में देखने को मिल रहा है. जगह-जगह पर रामधुन गाते हुए राम भक्त शोभा यात्रा निकाल रहे हैं. हिंदुओं के साथ देश के कई हिस्सों में मुस्लिम समाज के लोग भी इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं, तो कहीं फूल बरसा रहे हैं.
इसी कड़ी में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने रामलला प्राण प्रतिष्ठा जनजागरण यात्रा निकाली. भोपाल की नरेला विधानसभा में शनिवार को निकली 'रामलला प्राण प्रतिष्ठा जनजागरण यात्रा' में बड़ी संख्या में राम भक्त शामिल हुए.
देखें वीडियो...
जब राम यात्रा अशोका गार्डन इलाके से निकली, तो भोपाल की गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिली. मुस्लिम समाज के लोगों ने राम यात्रा पर फूलों की बारिश की.
देशभर में मुस्लिम समाज के लोग जुड़ रहे
जैसे-जैसे अयोध्या में राम मंदिर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा की तिथि नजदीक आ रही है, लोगों में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के लिए आस्था का सैलाब उमड़ रहा है. मुंबई से हिजाब पहने एक मुस्लिम युवती बजरंगबली का ध्वज लेकर पैदल अयोध्या के लिए निकली है. रामलला के दर्शन करने जा रही शबनम की सुरक्षा में महिला पुलिस और दो गाड़ियां भी साथ चल रही हैं.
यह भी पढ़ें- हाथ में भगवा ध्वज और पीठ पर राममंदिर की तस्वीर...मुंबई की मुस्लिम लड़की पैदल ही निकल पड़ी अयोध्या
बिहार के मुजफ्फरपुर के मोहमद मंजूर आलम रामलला और महाबीर पताका बनाकर बेचते आ रहे हैं. इन दिनों ध्वजा की बिक्री अचानक बढ़ने से वह काफी खुश नजर आ रहे हैं. आलम ने कहा कि प्रभु श्रीराम के आशीर्वाद से काफी बिक्री हो रही है, दिवाली मनाएंगे.
यह भी पढ़ें- राम ध्वजा की बिक्री से गदगद मुस्लिम दुकानदार, बोला- 22 जनवरी को मनाएंगे दिवाली
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले की रहने वाली कॉलेज स्टूडेंट सय्यदा बतूल जहरा (Batool Zehra) भी राम भजन गाकर सुर्खियों में आ गई हैं. सोशल मीडिया पर बतूल का एक वीडियो वायरल हो चुका है. खास बात यह है कि बतूल जहरा ने स्थानीय पहाड़ी भाषा में राम भजन गाया है. PM ने जम्मू-कश्मीर की मुस्लिम युवती बतूल जहरा का राम भजन शेयर किया है.
बतूल जहरा ने राम भजन गाने को लेकर कहा, "मैंने सिंगर जुबिन नौटियाल का एक गाना (मेरे घर राम आए हैं) सुना और मुझे वह बहुत पसंद आया. मैंने सोचा कि अगर यह भजन हिंदी में हो सकता है, तो पहाड़ी में क्यों नहीं हो सकता? फिर मैंने इसे पहाड़ी में लिखा और गाया. मैंने इसे रिकॉर्ड किया और अपने सर को दिखाया. उन्होंने इसे पोस्ट किया और यह वायरल हो गया.
अमरोहा में मुस्लिम परिवार श्री राम लिखी टोपियां तैयार कर रहा है जो दिल्ली भेजी जा रही हैं. बड़ी संख्या में बनी जय श्री राम की ये टोपियां श्रद्धालु पहनेंगे. अचानक जय श्री राम की टोपी बनाने के आर्डर से मुस्लिम परिवार के चेहरे खिल उठे हैं. अयोध्या में श्री राम मंदिर में उनकी टोपी का इस्तेमाल किए जाने को लेकर खुद पर फक्र महसूस कर रहे हैं. पिछले एक महीने से इस परिवार ने लगभग 50 हजार टोपियां बनाकर भेजी हैं.
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत पीलीभीत में रहने वाली मुस्लिम महिला हिना परवीन ने 21 फीट लंबी बांसुरी बनाकर अयोध्या के राम मंदिर के लिए भेंट की है. विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने इसका पूजन कर अयोध्या के लिए रवाना कर दिया है. इस बांसुरी को मुस्लिम महिला ने अपने बेटे और देवर की मदद से तैयार किया है.