scorecardresearch
 

बर्तन गिरने की आवाज पर बिल्ली को भगाने गए थे अंदर, लेकिर तेंदुए को अलमारी पर बैठा देख उड़ गए घरवालों के होश

MP News: बर्तन गिरने की आवाज आने पर अंदर घुसे तो अलमारी के ऊपर बैठे तेंदुए को देख घर के लोगों के होश उड़ गए. तुरंत ही बाहर से दरवाजा बंद कर दिया गया और वन विभाग की टीम को सूचित किया गया. भोपाल से आनन फानन में रेस्क्यू टीम सीहोर जिले पहुंची.

Advertisement
X
किसान के घर में बैठा तेंदुआ.
किसान के घर में बैठा तेंदुआ.

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सटे सीहोर जिले के एक गांव में किसान के घर तेंदुआ घुस गया. कमरे में घुसा जंगली जानवर अलमारी के ऊपर जाकर बैठ गया. सूचना मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुए को ट्रेंकुलाइज कर पिंजरे में कैद किया और फिर भोपाल के वन विहार ले जाया गया. घर में छिपे बैठे तेंदुए और रेस्क्यू का वीडियो भी वायरल हो रहा है. 

Advertisement

सीहोर जिले के लाड़कुई वन परिक्षेत्र के किशनपुर का यह मामला है. गांव में उस समय दहशत का माहौल पैदा हो गया, जब देर रात जंगल से शिकार की तालाश में एक तेंदुआ एक किसान के घर में घुस गया. 

घर के लोग बाहर बैठे हुए थे तभी पीछे के दरवाजे से बिल्ली जैसा कोई घुसता दिखा. बर्तन गिरने की आवाज आने पर अंदर जाने पर तेंदुए को देख घर के लोगों के होश उड़ गए. तुरंत ही बाहर से दरवाजा बंद कर दिया गया और वन विभाग की टीम को सूचित किया गया. 

रविवार को वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और भोपाल से रेस्क्यू टीम को बुलाया गया. कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने तेंदुए को पकड़ा और पिंजरे में बंद कर भोपाल ले गई. तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. देखें Video:-

Advertisement


बताया गया है किसान प्रह्लाद सिंह के मकान में देर रात्रि तेंदुआ घुसा था. वन विभाग के अनुसार मादा तेंदुआ है. जो शिकार की तालाश में जंगल से सटे गांव के एक मकान में घुसकर स्लैप पर बैठा हुआ था. विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित तेंदुए को पकड़ लिया है. देखें Video:- 

मामले में वन विभाग के डीएफओ एमएस डाबर ने बताया कि तेंदुए के घर में घुसने की सूचना रात्रि पर मिली थी. जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची.भोपाल से रेस्क्यू टीम को बुलाया गया और सुरक्षित तेंदुए को पकड़ लिया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement