scorecardresearch
 

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना, ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, कंकाल जैसा हो गया शरीर!

मध्य प्रदेश (madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल से दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक विवाहिता को उसके ससुराल वालों ने ही बंधक बना लिया था. 16 साल तक ससुरालियों की कैद में रहने के चलते महिला बीमार हो गई है और बोल भी नहीं पा रही है.

Advertisement
X
महिला का रेस्क्यू कर अस्पताल ले जाती पुलिस की टीम
महिला का रेस्क्यू कर अस्पताल ले जाती पुलिस की टीम

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जिसे जानकर आप भी गुस्से में आ जाएंगे. दरअसल यहां एक शादीशुदा महिला को उसके ससुराल वालों ने 16 साल से बंधक बना रखा था. शनिवार को मामले की शिकायत होने के बाद महिला को रेस्क्यू किया गया. महिला की हालत बेहद खराब होने की वजह से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: MP: सिर के अंदर धंसी हुई थी आंख, AIIMS भोपाल के डॉक्टरों ने की सर्जरी, फिर...

2006 में किया गया था विवाह

महिला थाना प्रभारी शिल्पा कौरव ने आजतक से बात करते हुए बताया कि महिला थाना में किशन लाल साहू निवासी जिला नरसिंहपुर द्वारा आवेदन दिया गया था. जिसमें कहा गया था कि उनकी पुत्री रानू साहू का विवाह 2006 में किया गया था. वर्ष 2008 के बाद से उन्हें पुत्री के ससुराल वालों ने मिलने नहीं दिया. पुत्री के बेटे और बेटी को भी उससे दूर कर कहीं भेज दिया गया है.

ससुराल पक्ष द्वारा प्रताड़ित किया जाने के बाद से उनकी पुत्री की हालत खराब होने के बारे में पड़ोसियों द्वारा खबर दी गई है. ऐसे में बेटी रानू का रेस्क्यू किया जाए व उसका इलाज करा के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. आवेदन प्राप्त होते ही मामलें से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया. उनके मार्गदर्शन में पीड़िता रानू को रेस्क्यू किया गया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद की एयर क्वालिटी 'खराब', भोपाल की हवा साफ, जानें अपने शहर का AQI

हड्डियों से चिपक गई थी चमड़ी

पुलिस ने जब रानू को देखा तो उसकी हालत देखकर सब दंग रह गए. 16 सालों से कैद में रह रही रानू दुबली-पतली हो गई है. चमड़ी हड्डियों से चिपक गयी थी. रानू बोलने की स्थिति में नहीं थी और उसकी हालत बेहद गंभीर दिख रही थी. लिहाज़ा उसे इलाज के लिए परिजनों के साथ अस्पताल भेजा गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement