भारतीय रेलवे लगातार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के नेटवर्क को बढ़ाने का काम कर रहा है. इसी कड़ी में आज (मंगलवार) पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को पांच वंदे भारत ट्रेनों की सौगात दी. इन पांच ट्रेनों में से दो ट्रेनें मध्य प्रदेश को मिलीं. एमपी को मिलने वाली दो ट्रेनों के नाम हैं- रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस.
बड़ी संख्या में हर रोज लोग भोपाल से इंदौर का सफर तय करते हैं. ऐसे में खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस लोगों के सफर को आसान कर सकती है. बता दें, भोपाल से इंदौर के बीच कई और ट्रेनें भी चलती हैं. इसी के साथ, लोग बसों और कैब से भी ये दूरी तय करते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि वंदे भारत ट्रेन, कैब, बसों और अन्य ट्रेनों में कौन सा साधन ज्यादा किफायती है.
खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस: गाड़ी संख्या 20912 वंदे भारत एक्सप्रेस भोपाल से इंदौर की दूरी 3 घंटे 06 मिनट में पूरी करेगी. वहीं, अगर किराए की बात करें तो एसी चेयर कार में रिजर्वेशन चार्ज, जीएसटी, केटरिंग समेत अन्य चार्ज मिलाकर आपको ट्रेन का टिकट 910 रुपये का मिलेगा. वहीं, एग्जीक्यूटिव क्लास की बात करें तो सभी चार्ज मिलाकर आपको ट्रेन टिकट के लिए 1600 रुपये देने होंगे. अगर आप बिना केटरिंग सर्विस के ट्रेन टिकट बुक करते हैं तो एसी चेयर कार के लिए 668 रुपये देने होंगे. वहीं, एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए आपको 1,336 रुपये खर्च करने होंगे. बता दें, भोपाल से ये ट्रेन शाम को सात बजकर 25 मिनट पर चलेगी और आप रात के 10 बजकर 31 मिनट पर इंदौर पहुंचेंगे.
वहीं, इंदौर से भोपाल के लिए अगर आप टिकट बुक करा रहे हैं तो गाड़ी संख्या 20911 वंदे भारत एक्सप्रेस में एसी चेयर कार का किराया 810 रुपये तय किया गया है. वहीं, एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 1510 रुपये है. अगर आप बिना केटरिंग सर्विस के ट्रेन टिकट बुक करते हैं तो एसी चेयर कार के लिए 668 रुपये देने होंगे. वहीं, एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए आपको 1,335 रुपये खर्च करने होंगे. बता दें, वंदे भारत एक्सप्रेस सोमवार से शनिवार तक हर रोज भोपाल से इंदौर और इंदौर से भोपाल के बीच चलेगी. वहीं, इंदौर से ये ट्रेन सुबह साढ़े 6 बजे चलेगी और सुबह साढ़ नौ बजे भोपाल पहुंचाएगी.
अन्य ट्रेनों का किराया
गाड़ी संख्या 19323 बीपीएल इंटरसिटी: ये ट्रेन सोमवार से रविवार के बीच हर रोज इंदौर से भोपाल के बीच चलती है. अगर आप इस ट्रेन के एसी चेयर कार कोच में टिकट बुक करते हैं तो आपको 307 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, इस ट्रेन में आपको केटरिंग की सर्विस नहीं मिलेगी. अगर समय की बात करें तो ये ट्रेन इंदौर जंक्शन से सुबह 06:35 बजे चलती है और सुबह 10:55 पर आपको भोपाल पहुंचाएगी. ये ट्रेन इंदौर से भोपाल की दूरी चार घंटे 20 मिनट में तय करती है.
वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 19324 DADN INTERCITY शाम को पांच बजे भोपाल से चलती है और रात को 20:55 पर इंदौर पहुंचती है. वापसी में ये गाड़ी 03 घंटे 55 मिनट में भोपाल से इंदौर की दूरी तय करती है. वहीं, इसकी एसी चेयर कार का करिया 365 रुपये है.
बता दें, भोपाल से इंदौर के बीच स्लीपर और एसी ट्रेनें भी चलती हैं जिनका किराया अलग-अलग है. अगर भोपाल से इंदौर की दूरी हमसफर एक्सप्रेस (20918) में तय कर रहे हैं तो आपको 4 घंटे का समय लगेगा. वहीं, अगर किराय की बात करें तो हमसफर एक्सप्रेस के स्लीपर क्लास के टिकट के लिए आपको 220 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, थर्ड एसी में बुकिंग के लिए आपको 625 रुपये खर्च करने होंगे. बता दें, हमसफर एक्सप्रेस भोपाल से इंदौर के बीच केवल शुक्रवार को ही चलती है.
वहीं, इंदौर से भोपाल के बीच भी कई ट्रेनें चलती हैं. इनमें सेकेंड एसी, थर्ड एसी और स्लीपर क्लास में टिकट बुक करा सकते हैं. गाड़ी संख्या 22191 INDB JBP SF EXP 3 घंटे 55 मिनट में इंदौर से भोपाल की दूरी तय करती है. इसके स्लीपर क्लास के टिकट का किराया 200 रुपेय है. वहीं, थर्ड एसी (इकोनॉमी) का किराया 555 रुपये है. थर्ड एसी का किराया भी 555 रुपये है. सेकेंड एसी कोच का किराया 760 रुपये है और फर्स्ट एसी कोच का किराया 1255 रुपये है.
बसों का किराया
अगर आप बस से भोपाल से इंदौर की यात्रा करना चाहते हैं तो आपको बहुत से विकल्प मिल जाएंगे. वहीं, एसी बस के किराए की शुरुआत 314 रुपये से होती है. साथ ही, बस में भोपाल से इंदौर की दूरी साढ़े तीन से चार घंटे के अंदर कवर की जा सकती है. आप अलग-अलग बस बुकिंग वेबसाइट पर जाकर भोपाल से इंदौर और इंदौर से भोपाल की बस बुक कर सकते हैं.
कैब का किराया?
वहीं, अगर आप कैब से इंदौर से भोपाल या भोपाल से इंदौर की यात्रा का प्लान कर रहे हैं तो आपको 2529 रुपये से लेकर 4425 रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं. हालांकि, अलग-अलग कैब कंपनियां अलग-अलग किराया लेती हैं. कैब की यात्रा आपको बस और ट्रेन की यात्रा से महंगी पड़ सकती है.
अब आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि समय और किराए के मुताबिक कौन सा सफर आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है.