मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार दोपहर एक ज्वेलरी शॉप में लूट की कोशिश हुई, लेकिन दुकान मालिक और कर्मचारियों की बहादुरी के चलते आरोपी को पकड़ लिया गया. नकाबपोश लुटेरे ने पहले हवाई फायर किया और दुकान मालिक पर हमला किया, लेकिन इससे पहले कि वह लूट में कामयाब हो पाता, उसे काबू कर लिया गया.
घटना शाहपुरा थाना क्षेत्र के रोहित नगर में अक्षांश ज्वैलर्स में हुई. सोमवार दोपहर एक नकाबपोश युवक दुकान में आया और सोने की चेन दिखाने को कहा. जब दुकान मालिक मनोज जैन ने उसे चेहरे से कपड़ा हटाने को कहा, तो आरोपी ने पिस्टल निकाल ली और लूट की धमकी दी.
नकल पिस्टल के बल पर लूट की कोशिश
दुकान मालिक के विरोध करने पर आरोपी ने हवाई फायर कर दिया और पिस्टल की बट से मनोज जैन के चेहरे पर वार किया, जिससे उन्हें चोट आई और खून बहने लगा. हालांकि, घायल होने के बावजूद मनोज जैन और उनके कर्मचारियों ने हिम्मत दिखाई और लुटेरे को पकड़ लिया. आसपास के दुकानदार भी मौके पर पहुंचे और आरोपी को जमकर पीटा. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और लुटेरे को उनके हवाले कर दिया गया.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी अकेला था या उसके साथ और भी लोग इस साजिश में शामिल थे. इस घटना के बाद इलाके के लोगों ने दुकान मालिक और कर्मचारियों की बहादुरी की सराहना की. लोगों का कहना है कि यदि दुकान मालिक और स्टाफ ने हिम्मत न दिखाई होती, तो लुटेरा आसानी से फरार हो सकता था.