scorecardresearch
 

भोपाल: बिना लाइसेंस होटल में परोसी जा रही थी शराब, ग्राहक बनकर पहुंची आबकारी टीम, रंगे हाथ पकड़ा

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आबकारी विभाग ने बगैर आबकारी परमिट के ग्राहकों को शराब परोसने वाले होटल रिसोर्ट और ढाबे पर कार्रवाई की है. साथ ही पुलिस ने शराब परोसते हुए संचालक को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आबकारी विभाग ने बगैर आबकारी परमिट के ग्राहकों को शराब परोसने वाले होटल और रिसॉर्ट पर कार्रवाई की है. आपकारी विभाग ने यह कार्रवाई कई प्रतिष्ठित होटल और रिसॉर्ट पर की है. बताया जा रहा है कि लंबे समय से आबकारी विभाग की टीम को बिना परमिट के होटल और रिसोर्ट में शराब परोसने की शिकायतें मिल रही थी.

Advertisement

शिकायतों को देखते हुए आबकारी विभाग की टीम ने ऐसे होटल और रिसॉर्ट में संचालकों को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई. जांच के लिए शनिवार रात आबकारी विभाग की टीम बिना वर्दी के सामान्य ग्राहक बनकर होटल और रिसॉर्ट में पहुंची. जैसे ही संचालकों ने शराब परोसना शुरू किया तो टीम ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया. आबकारी विभाग ने जब कार्रवाई की, तब वहां मौजूद ग्राहकों को महंगी शराब पिलाई जा रही थी. संचालक समेत कई अन्य लोगों पर भी आबकारी विभाग ने केस दर्ज किया है.

आबकारी विभाग इसके पहले भी कई बार संबंधित रेस्टोरेंट और होटल में कार्रवाई करने के लिए पहुंच चुकी थी. लेकिन अक्सर इन संचालकों को पहले ही कार्रवाई की जानकारी लग जाती थी. इनमें से कई ऐसे रेस्टोरेंट भी हैं जो कि रूफटॉप हैं. ऐसे में संचालक कई कर्मचारियों को नीचे ही तैनात करके रखते थे. जैसे ही कार्रवाई होती थी, यह कर्मचारी ऊपर जानकारी दे देते थे. ऐसे में संचालकों को शराब की बोतलें और अन्य सामान छिपाने का समय मिल जाता था.

Advertisement

जिसके चलते कभी भी टीम के हाथ कुछ नहीं लग पाता था, इसलिए इस बार सामान्य ग्राहक बनकर टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया. आपको बता दें लगातार आबकारी विभाग अलग-अलग जगह पर दबिश देता है. भोपाल के कई क्षेत्रों से ऐसी शिकायतें समय-समय पर आती रहती हैं. जहां बड़े रेस्टोरेंट और क्लब जिनके पास शराब बेचने का परमिट नहीं होता, वह अवैध तरीके से होटल रेस्टोरेंट की आड़ में शराब बेचते हैं.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement