scorecardresearch
 

MP: 'तेरी मंगेतर से मेरी सेटिंग करवा दे', मालिक के इतना बोलते ही नौकर ने किया मर्डर

भोपाल के ईंटखेड़ी इलाके में मालिक की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने नौकर रघुवीर अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक महेश मेहरा अपने नौकर की मंगेतर पर बुरी नज़र रखता था, जिससे गुस्साए रघुवीर ने अपने भाई के साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया.

Advertisement
X
 (प्रतीकात्मक तस्वीर)
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

भोपाल में बुधवार को पुलिस ने दो दिन पहले हुए एक अंधे कत्ल के मामले का खुलासा करते हुए नौकर रघुवीर अहिरवार को अपने मालिक महेश मेहरा की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, मृतक महेश अपने नौकर रघुवीर की मंगेतर पर गलत नज़र रखता था और उसके बारे में अभद्र बातें करता था, जिससे गुस्से में आकर रघुवीर ने अपने भाई नरेंद्र के साथ मिलकर यह हत्या कर दी.

Advertisement

12 नवंबर को महेश की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसकी भाभी ने ईंटखेड़ी पुलिस थाने में दर्ज करवाई थी. उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि आखिरी बार महेश को नौकर रघुवीर के साथ देखा गया था. पुलिस ने रघुवीर से पूछताछ शुरू की, पहले तो वह गुमराह करता रहा लेकिन बाद में सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपराध स्वीकार कर लिया.

नौकर ने किया मालिक का मर्डर 

रघुवीर ने बताया कि महेश और उसने शराब पी थी और इस दौरान महेश ने उसकी मंगेतर के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की. कहा कि अपने मंगेतर से सेटिंग करा दे. महेश के व्यवहार से गुस्साए रघुवीर ने अपने भाई नरेंद्र के साथ मिलकर उसे पत्थरों से कुचलकर मार डाला.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

साथ ही उसके चेहरे और सिर पर कई वार किए, जिससे महेश की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद दोनों ने शव को ऐरोसिटी रोड पर एक नाली में छुपा दिया. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर शव बरामद कर लिया और रघुवीर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement