ईद-उल-फितर की नमाज के बाद सोमवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कुछ युवा हाथों में बैनर लेकर फिलिस्तीन के समर्थन में नजर आए. इस दौरान फिलिस्तीन के लोगों के लिए दुआ भी पढ़ी गई.
दरअसल, पुराने भोपाल की ऐतिहासिक मोती मस्जिद में भी नमाज के बाद फिलिस्तीन के समर्थन और वहां हो रहे हमलों के खिलाफ विशेष दुआ की गई.
ईदगाह और मोती मस्जिद में नमाज के बाद युवाओं ने 'I Stand With Palestine' जैसे संदेशों वाले पोस्टर लहराए. इस घटना का एक 6 सेकंड का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवा बैनर लिए हुए दिखाई दे रहे हैं. देखें Video:-
यह प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा और नमाजियों ने फिलिस्तीन में शांति की कामना की. भोपाल में इस तरह का समर्थन ईद के मौके पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.
भोपाल में सुंदर परिधानों में सजे हर उम्र के मुस्लिम समुदाय के लोग ईदगाहों, मस्जिदों और दरगाहों में नमाज अदा करने के लिए एकत्र हुए.
रमजान के महीने के समापन पर मुस्लिम समुदाय के लोग अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से मिलने जाते हैं, उन्हें उपहार और शुभकामनाएं देते हैं.