यूपी में भेड़ियों के आतंक के बीच भोपाल के लोग अब सियारों से ख़ौफ़ज़दा हैं. भोपाल के बैरागढ़ (संत हिरदाराम नगर) स्थित बोरवान पार्क में पिछले 2-3 दिनों से सियारों का एक झुंड घूम रहा है जिसके चलते पार्क में रोज़ घूमने जाने वाले लोग डरे हुए हैं.
मामले की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग ने पार्क में लोगों के जाने पर रोक लगा दी है और पार्क में जगह-जगह पिंजरे लगा दिए गए है ताकि सियारों को पकड़ा जा सके. इसके साथ ही ट्रैप कैमरे भी लगाए हैं ताकि सियारों के मूवमेंट को ट्रैक किया जा सके.
सियार कितनी संख्या में है? यह फ़िलहाल साफ नहीं है लेकिन वन विभाग को करीब 10-15 सियार होने का शक है. aajtak की टीम भी शुक्रवार को जब इस पार्क में पहुंची तो सियार पार्क के घने जंगल वाले इलाके में घूमते दिखे.
माना जा रहा है कि भोपाल में हुई ज़ोरदार बारिश के चलते बड़ी झील में पानी बहुत ज्यादा आ गया है जिसके चलते सियार वेटलैंड से बचते हुए शहर के अंदर बने पार्क तक आ गए हैं.
बोरवन पार्क घने जंगल जैसा बना हुआ और इसके आसपास रिहायशी इलाके हैं और एक स्कूल भी है जिसके चलते लोगों को डर बना हुआ है. हालांकि, अभी तक सियारों ने किसी पर भी हमला नहीं किया है.