scorecardresearch
 

भोपाल में पानी की पाइपलाइन फटी, सड़कें बनी तालाब, जान बचाने के लिए घर से निकले लोग, सामने आईं तस्वीरें

राजधानी भोपाल के कोलार तिराहे पाइपलाइन फटने की वजह से बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. लोगों के घर में पानी घुस आ गया और सड़कें तालाब बन गईं.

Advertisement
X
भोपाल में पानी की पाइपलाइन फटी
भोपाल में पानी की पाइपलाइन फटी

भीषण गर्मी और पानी की किल्लत के बीच रविवार सुबह राजधानी भोपाल के कोलार तिराहे पर स्थित पाइपलाइन फट जाने से हजारों लीटर पानी सड़क पर बह गया है. पानी का प्रेशर इतना ज्यादा था कि उसकी वजह से सड़क भी टूट गई. पाइपलाइन से पानी इस प्रकार से निकल रहा था मानो किसी ने जमीन में बड़ा फव्वारा लगा दिया हो.

Advertisement

पाइप लाइन से निकले पानी की वजह से कोलार तिराहे के पास स्थित फॉरेस्ट कॉलोनी के निचले घरों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए. लोगों ने बड़ी मुश्किल से खुद को और अपने बच्चों को घरों से निकाला. हालांकि इस दौरान उनका काफी सामान ज़रूर बह गया. स्थानीय लोगों ने इस घटना को लेकर अपना गुस्सा जताया है और उनका आरोप है कि शासन-प्रशासन से लगातार शिकायत करने के बावजूद भी समस्या का हल नहीं किया गया. अगर यह घटना रात में होती तो पता नहीं कितनी जाने जा सकती थीं.

पाइपलाइन टूटने से जिस फारेस्ट कॉलोनी में पानी घुसा उसके रहवासी अमित शुक्ला बताते हैं कि यहां पर पिछले डेढ़- दो महीने से पाइप लाइन लीकेज होने की कंप्लेंट की हुई है. उसके बाद भी शासन प्रशासन द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है .आज पाइप लाइन फटने से सभी घरों में पानी भर गया है, घरों का सामान अस्त व्यस्त हो चुका है. छोटे- छोटे बच्चों को बड़ी मुश्किल से घर से बाहर निकाला है.अगर हम लोग नहीं होते हैं तो बड़ी जनहानि होती, माल का नुक़सान तो हुआ ही है.

Advertisement

अमित शुक्ला ने ये भी जानकारी दी है कि शासन प्रशासन ने अभी तक कोई सपोर्ट नहीं किया है. यहां की दोनों बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है लोग इसमें रहने में डर रहे हैं. 10 बार से ज़्यादा CM हेल्पलाइन पर शिकायत की जा चुकी है लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला है.

इज़हार हसन खान की रिपोर्ट

Live TV

Advertisement
Advertisement