scorecardresearch
 

मर्डर या सुसाइड? कंपनी मैनेजर नेहा के मुंह से निकल रहा था झाग, कमरे में नहीं मिली जहर की शीशी, न ही किसी गोली का रैपर

Crime Story: नेहा की मां उसे कॉल कर रही थीं, लेकिन नेहा फोन नहीं उठा रही थीं. नेहा की मां ने नीचे रहने वाले मकान मालिक को फोन लगाकर इसकी जानकारी दी. जब मकान मालिक नेहा के फ्लैट पर पहुंचे तो वो अंदर से बंद था. काफी देर तक खटखटाने के बाद भी जब नेहा ने दरवाज़ा नहीं खोला.

Advertisement
X
किराए के घर में नेहा विजयवर्गीय की मौत. (फाइल फोटो)
किराए के घर में नेहा विजयवर्गीय की मौत. (फाइल फोटो)

MP News: राजधानी भोपाल के अवधपुरी इलाके में किराए के मकान में मृत मिली इंश्योरेंस कंपनी की महिला मैनेजर का अंतिम संस्कार उनके गृहनगर राजगढ़ में कर दिया गया. भोपाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया था. अब पुलिस पीएम रिपोर्ट  का इंतजार कर रही है ताकि मौत के कारण का पता चल सके. 

Advertisement

अवधपुरी थाना प्रभारी रोशनलाल भारती ने बताया, इलाके के निर्मल पैलेस स्थित एक घर में नेहा विजयवर्गीय (36) सेकंड फ्लोर पर किराए से रहती थीं. नेहा नर्मदापुरम रोड स्थित एक निजी इंश्योरेंस कंपनी में बतौर मैनेजर पदस्थ थीं और करीब 6-7 महीने से इस फ्लैट में किराएदार थीं. 

22 अक्टूबर को नेहा की मां उसे कॉल कर रही थीं, लेकिन नेहा फोन नहीं उठा रही थीं. नेहा की मां ने नीचे रहने वाले मकान मालिक को फोन लगाकर इसकी जानकारी दी. 

जब मकान मालिक नेहा के फ्लैट पर पहुंचे तो वो अंदर से बंद था. काफी देर तक खटखटाने के बाद भी जब नेहा ने दरवाज़ा नहीं खोला तो अवधपुरी पुलिस को जानकारी दी गई और जब पुलिस टीम वहां पहुंची तो डंडे की मदद से दरवाज़ा खोलकर अंदर जाने पर नेहा पलंग के नीचे अर्धनग्न अवस्था में ज़मीन पर गिरी पड़ी मिली. 

Advertisement

नेहा के मुंह से झाग निकल रहा था और उल्टी भी की हुई थी. इससे उसके जहर खाकर सुसाइड करने का अंदेशा चल रहा था. हालांकि फ्लैट से कोई शीशी, ज़हरीला पदार्थ या रैपर नहीं मिला है और न ही कोई सुसाइड नोट बरामद हुआ है. इससे मामला संदिग्ध लग रहा है. 

पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है और शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है. फ़िलहाल पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार है ताकि मौत की वजह का खुलासा हो सके.

Live TV

Advertisement
Advertisement