scorecardresearch
 

भोपाल: चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसला महिला पैसेंजर का पैर, लेडी कांस्टेबल ने ऐसे बचाई जान

भोपाल रेलवे स्टेशन से महिला कांस्टेबल की बहादुरी का एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें उन्होंने चलती ट्रेन से गिरी महिला की जान बचाई. दरअसल, चलती ट्रेन पर चढ़ने के दौरान एक महिला पैसेंजर उससे नीचे गिर गई. उसी समय अपनी जान पर खेलते हुए महिला कांस्टेबल ने उसे ऊपर खींच लिया. अगर वो महिला पैसेंजर को ऊपर नहीं खींचतीं तो वह ट्रेन के नीचे आ सकती थी.

Advertisement
X
भोपाल रेलवे स्टेशन की घटना.
भोपाल रेलवे स्टेशन की घटना.

मध्य प्रदेश के भोपाल रेलवे स्टेशन में एक महिला कांस्टेबल ने अपनी जान पर खेलते हुए पैसेंजर की जान बचाई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जानकारी के मुताबिक, भोपाल रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन (डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस ) पर चढ़ने के दौरान महिला का पैर फिसला और सीधे नीचे जा गिरी. 

Advertisement

वह ट्रेन की पटरी और गाड़ी के बीच आने ही वाली थी, तभी वहां देवदूत बनकर एक महिला कांस्टेबल आ पहुंची. उसने अपनी सूझबूझ और समझदारी दिखाते हुए तुरंत उस महिला को ऊपर की ओर खींचा और उसकी जान बचा ली. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

महिला कांस्टेबल की बहादुरी की तारीफ
हालांकि, इस घटना में महिला को मामूली चोटे आई है, लेकिन उसकी जान बच गई. वहीं अब इस महिला कांस्टेबल उमा पटेल की बहादुरी की सभी तारीफ कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि अगर समय पर कांस्टेबल उमा पटेल उस महिला को नहीं खींचतीं तो शायद उसकी जान चली जाती.

भागते हुए महिला की जान बचाने पहुंचीं उमा
मामला 30 जून का है. कांस्टेबल उमा पटेल की ड्यूटी प्लेटफार्म- 4 पर लगी थी. एक महिला यात्री चलती गाड़ी में पीछे वाले जनरल कोच में चढ़ने के दौरान गेट से लटककर नीचे गिर गई. वह ट्रेन की पटरी और गाड़ी के बीच आने ही वाली थी कि तभी उमा पटेल भागते हुए वहां आ पहुंची. उन्होंने महिला को बाहर की ओर खींच लिया. इससे महिला को थोड़ी चोट जरूर आई. लेकिन उसकी जान बच गई.

Advertisement

महिला यात्री सुधा राजपूत (35) ने बताया कि वह शाजापुर के फ्रीगंज शुजालपुर की रहने वाली हैं. 30 जून को वह अपने पति के साथ भोपाल से शुजालपुर जा रही थीं. उनके पति तो चलती ट्रेन में चढ़ गए. लेकिन जैसे ही वो ट्रेन में चढ़ने लगीं तो उनका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गईं.

 

Advertisement
Advertisement