scorecardresearch
 

MP Rains: तेज हवाएं, मूसलाधार बारिश...भोपाल की झील में डूबने लगी क्रूज बोट, VIDEO

Bhopal Rains: मध्य प्रदेश के कई जिलों में इन दिनों लगातार हो रही बारिश से बाढ़ जैसे हालात हैं. कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति है तो कई इलाकों में सड़कों से लेकर घरों तक में पानी का सैलाब है. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने भारी बारिश के मद्देनजर रेड अलर्ट जारी किया है.

Advertisement
X
Madhya Pradesh Rains (Video Grab)
Madhya Pradesh Rains (Video Grab)

IMD Rainfall Alert, Madhya Pradesh Rains: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत राज्य के कई जिलों में बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. मध्य प्रदेश में लगातार कई दिनों से हो रही बारिश से आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के कई जिलों में अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Advertisement

भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन, सागर दमोह, नरसिंहपुर और जबलपुर जिलों में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. जबकि रीवा, नर्मदापुरम, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, खंडवा और देवास जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. 

भोपाल में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं के चलते हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है. मुख्यमंत्री निवास के ठीक सामने एक बड़ा पेड़ तेज बारिश और हवाओं के चलते गिर गया है. गृह मंत्री अमित शाह को आज, 22 अगस्त 2022 को सीएम हाउस में डिनर करने पहुंचना है, ऐसे में सीएम हाउस के सामने गिरे हुए पेड़ को हटाने का कार्य किया जा रहा है. 

वहीं, मूसलाधार बारिश के चलते बोट क्लब पर डरावनी तस्वीर भी देखने को मिली. यहां पर एक क्रूज बोट मूसलाधार बारिश के बाद झील की बड़ी लहरों को झेल नहीं सकी और डूब गई. भोपाल झील में भी कई फीट ऊंची लहरें उठ रही हैं जिसके कारण यह क्रूज बोट डूब गई. बता दें, इस क्रूज बोट पर कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तिरंगा यात्रा निकाली थी. 

Advertisement

बारिश की चेतावनी को देखते हुए राजधानी भोपाल और नर्मदापुरम जिले में आज (सोमवार), 22 अगस्त को सभी स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया गया है. भोपाल जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी करते हुए प्ले स्कूल से लेकर कक्षा 12वीं तक के सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों में अवकाश घोषित किया है.

बता दें, इन दिनों देश के कई राज्यों में बारिश आफत बनकर बरस रही है. मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में भारी बारिश के चलते हाहाकार मचा हुआ है. पहाड़ों पर भूस्खलन के चलते कई रास्ते बंद हो गए हैं. वहीं, हिमाचल में भारी बारिश के बीच अचानक आई बाढ़ और कई जगहों पर भूस्खलन के कारण मंडी जिले की कई सड़कें बंद हैं. बल्ह, सदर, थुनाग, मंडी और लामाथच में अचानक आई बाढ़ के बाद घरों और दुकानों में पानी घुसने से काफी नुकसान हुआ है.

Advertisement
Advertisement