भोपाल के चेतक ब्रिज पर गुरुवार दोपहर तेज रफ्तार रेंज रोवर कार ने कहर बरपाया. गलत साइड से आ रही इस कार ने करीब चार बाइकों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार खुद भी फ्लाईओवर पर पलट गई. इस घटना में करीब 4 से 5 लोग घायल हुए हैं. इनमें महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है.
इस हादसे में रेंज रोवर चला रहा शख्स भी घायल हुआ है. उसे अन्य घायलों के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार की रफ्तार बहुत तेज थी और अचानक बाइकों को टक्कर मारने लगी.
रेंज रोवर ने बाइकों को मारी टक्कर
पुलिस के अनुसार, रेंज रोवर चेतक ब्रिज पर गलत साइड से आ रही थी और उसने बाइकों को टक्कर मारी. हादसे के तुरंत बाद ब्रिज पर कुछ देर के लिए ट्रैफिक जाम हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
पुलिस इस घटना की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कार चालक लापरवाही से गाड़ी चला रहा था या किसी अन्य वजह से हादसा हुआ. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है.