मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज से मुस्लिम समाज के भव्य धार्मिक आयोजन इज्तिमा की शुरुआत हो गई है. इस साल इज्तिमा 18 से 21 नवंबर तक आयोजित होगा. आपको बता दें कि हिंदुस्तान में इज्तिमा सिर्फ भोपाल में ही होता है. इज्तिमा में देश-विदेश से जमातें आती हैं और इस दौरान इस्लाम के अनुयायी धर्म की शिक्षा हासिल करने और सिखाने आते हैं.
दुनिया भर में सिर्फ 3 देशों भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश में इज्तिमा का आयोजन होता है. कोरोना के चलते यह आयोजन पिछले दो सालों से आयोजित नहीं हो पाया था. इस साल इज्तिमा के आयोजन में विदेशी जमात शामिल नहीं होंगी. दो साल बाद हो रहे इज्तिमा में 21 नवंबर को सामूहिक दुआ के साथ चार दिवसीय आयोजन का समापन होगा.
कैसे हुई इज्तिमा की शुरुआत:-
- पहले इज्तिमा का आयोजन भोपाल के इब्राहिमपुरा स्थित मस्जिद शकूर खां में किया गया.
- पहले इज्तिमा में 14 लोग जुटे थे.
- इज्तिमा की नींव मौलाना मिस्कीन साहब ने रखी.
- साल 1971 से इज्तिमा का आयोजन बड़े स्वरूप में भोपाल की ही ताजुल मसाजिद में होने लगा.
- साल 2002 तक ताजुल मसाजिद परिसर में इज्तिमा का आयोजन किया जाता था.
- लेकिन इज्तिमा में बढ़ती भीड़ को देखते हुए साल 2003 से इज्तिमा का आयोजन भोपाल से सटे ईंटखेड़ी में इज्तिमा का आयोजन होने लगा है.
ट्रैफिक पुलिस का खास इंतज़ाम:
इज्तिमा में शामिल होने वाले वाहनों के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था:-
- विदिशा की ओर से आने वाले दो पहिया वाहन लाम्बाखेडा बायपास चैराहा से पार्किंग क्रमांक-26,27,34,37 में और चार पहिया वाहन पार्किग नंबर-28, 29, 33, 35, 36, 38, 39, 40 में वाहन पार्क किए जाएंगे.
- सीहोर, राजगढ़, की ओर से आने वाले दो पहिया वाहन मुबारकपुर चैराहा होकर मीना चैराहा बायपास से पार्किंग-2,3,16,19 में और चार पहिया वाहन पार्किग नंबर- 1, 4, 5,6,7, 8, 9,10,17,18 में पार्क किए जाएंगे.
- भोपाल शहर की ओर से आने वाले दो पहिया वाहन लाम्बाखेडा बायपास चैराहा होकर पार्किंग क्रमांक-14,20,21 में एवं चार पहिया वाहन पार्किंग नंबर-12, 13, 15, 22, 23, 24,25 में वाहन पार्क किए जाएंगे.
- बैरसिया की ओर से आने वाले दो पहिया वाहन पार्किंग नंबर-31,42 और चार पहिया वाहन पार्किंग नंबर-32,41,43,44 में वाहन पार्क करने की व्यवस्था रखी जाएगी.
20 नवंबर को भारी और अन्य वाहनों के लिए डायवर्सन का इंतजाम:-
- 20 नवंबर को रात 9 बजे से भोपाल के सीमावर्ती जिलों से भोपाल शहर में सभी प्रकार के भारी माल वाहनों का प्रवेश पूर्वतः प्रतिबंधित रहेगा. ऐसे समस्त भारी वाहन का डायवर्सन निम्नानुसार रहेगा....
- इंदौर, सीहोर की ओर से भोपाल की ओर आने वाले भारी मालवाहक ट्रक, ट्राला कंटेनर, आदि वाहन भोपाल की ओर प्रवेश नहीं पा सकेंगे. इन्हें भोपाल-सीहोर जिले की सीमा के पास इज्तिमा की समाप्ति तक रोका जाएगा या सीहोर पुलिस नियत सड़क मार्ग से उन्हें इक्छावर, बुधनी के रास्ते डायवर्ट करेगी.
- गुना, व्यावरा (राजगढ़) की ओर से भोपाल की आने वाले वाहन भोपाल में प्रवेश नहीं पा सकेंगे. इन्हें व्यावरा पर रोका जाएगा या कुरावर, श्यामपुर, सीहोर के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर भेजा जाएगा.
- रायसेन, सलामतपुर एवं मण्डीदीप से आने वाले भारी वाहनों को भी मण्डीदीप, बिलखिरिया-रायसेन सीमा पर रोका जाएगा. इन्हें कार्यक्रम समाप्ति के बाद ही भोपाल सीमा में प्रवेश दिया जाएगा.
- विदिशा जिले से बैरसिया के रास्ते भी भारी मालयान वाहनों का भोपाल सीमा में प्रवेश नहीं होगा.
- इंदौर की ओर से आने वाले हल्के वाहन जो होशंगाबाद जाना चाहते हैं, वे सीहोर से झागरिया, बडझीरी, रातीबड़, भदभदा, डीपो चैराहा, माता मंदिर, लिंक रोड नंबर-2, बीजेपी कार्यालय, मानसरोवर होते हुये मिसरोद रोड की ओर जा सकेंगे.
- बैरसिया से भोपाल की ओर आने वाले आम यात्री वाहन गोलखेड़ी, राताताल, तारासेवनिया, परवलिया होकर भोपाल की ओर प्रवेश कर सकेंगे.
- कार्यक्रम के दौरान मुबारकपुर से पटेल नगर नया वायपास, गांधीनगर से अयोध्या नगर, रतनागिरी, लाम्बाखेड़ा से करोंद भोपाल टॉकीज रेलवे स्टेशन आदि क्षेत्रों में भारी संख्या में जनसमुदाय के सड़कों पर रहने के दौरान इन स्थानों पर आने वाले यातायात को जरूरत के मुताबिक परिवर्तित मार्ग पर चलाया जाएगा.
भोपाल शहर में आने वाली यात्री बसों का डायवर्सन:-
- सागर, छतरपुर, दमोह, रायोन, होशंगाबाद, जबलपुर, छिंदवाडा, बैतूल की ओर से आने वाली बसें 11 मील, मीसरोद, आरआरएल तिराहा, हबीबगंज नाका, सांची दुग्ध संघ होते हुए आईएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगी. आईएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टेण्ड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.
- इंदौर से भोपाल की ओर आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैण्ड का उपयोग कर सकेंगी. इंदौर उज्जैन की ओर से आने वाली यात्री बसों का मार्ग खजूरी बायपास, बैरागढ़ से हलालपुर बस स्टैण्ड पर अपनी यात्रा समाप्त करेंगी. हलालपुर बस स्टैण्ड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.
- गुना, राजगढ़, ब्यावरा की ओर से आने वाली यात्री बसें श्यामपुर, परवलिया होते हुए मुबारकपुर बायपास से खजूरी सड़क, बैरागढ़ होकर हलालपुर बस स्टैण्ड की ओर आवागमन कर सकेंगी. इन बसों का प्रवेश हलालपुर बस स्टैण्ड से लालघाटी की ओर प्रतिबंधित रहेगा.
- विदिशा की ओर से आने वाली यात्री बसें सूखी सेवानिया, चैपडा बायपास, से भानपुर चैराहा भानपुर रोटरी पर समाप्त होंगी.
- बैरसिया की ओर से आने वाली यात्री बसें गोलखेडी से तारासेवनिया, परवलिया रोड, मुबारकपुर बायपास, खजूरी बायपास से बैरागढ़ हलालपुर बस स्टैण्ड पर समाप्त होंगी.
राजा भोज एयरपोर्ट भोपाल और मुख्य रेल्वे स्टेशन भोपाल आवागमन:-
- भोपाल शहर से एयरपोर्ट की ओर जाने वाले वाहन भदभदा चैराहा, निलबड, रातीबड, झागरिया रोड से खजूरी बाायपास, मुबारकपुर बायपास होकर एयरपोर्ट की ओर आवागमन कर सकेंगे.
- भोपाल शहर से मुख्य रेल्वे स्टेशन की ओर जाने वाले वाहन रोशनपुरा, लिंक रोड नंबर-2, बोर्ड ऑफिस, चेतक ब्रिज से प्रभात चैराहा, 80 फीट रोड होकर प्लेट फार्म नंबर-1 की ओर आवागमन कर सकेंगे.
- आम जनता से अनुरोध है कि किसी भी प्रकार यातायात में असुविधा होने पर यातायात कन्ट्रोल के फोन नंबर-0755-2677340 का उपयोग करें.