मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में वीडियो बनाकर छात्रा को ब्लैकमेल किए जाने का मामला सामने आया है. सरकार द्वारा संचालित आईटीआई ITI की छात्रा ने 3 पूर्व छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. उसका आरोप है कि तीनों पूर्व छात्रों ने वॉशरूम में कपड़े चेंज करते समय उसका वीडियो बना लिया. इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे ऐंठ लिए. पुलिस ने केस दर्ज कर 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी की तलाश की जा रही है.
इस मामले को लेकर एडिशनल डीसीपी जोन-1 श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने कहा कि पिपलानी थाने में पीड़िता ने शिकायत की थी, इसके बाद यह मामला अशोका गार्डन थाने में दर्ज किया गया है. पीड़िता का आरोप है कि जिस आईटीआई में वह पढ़ती है, वहीं के 3 पूर्व छात्रों ने बाथरूम में उसके वीडियो बना लिए. इस मामले का मुख्य आरोपी फरार है, उसके मोबाइल का अभी कुछ पता नहीं चल सका है.
'घटना वाले दिन था अवकाश, वास्तविकता का पता लगा रही पुलिस'
उन्होंने कहा कि इंस्टीट्यूट से जानकारी मिली है कि जिस दिन का जिक्र पीड़िता कर रही है, उस दिन इंस्टीट्यूट बंद था. पीड़िता का आरोप है कि वीडियो वायरल नहीं करने की शर्त पर आरोपियों ने उससे 500 रुपए मांगे थे तो उसने 500 रुपए दे दिए, लेकिन जब आरोपी दोबारा पैसा मांगने लगे तो वह परेशान हो गई. इस मामले को लेकर एक्सटॉर्शन की धारा भी लगाई गई है. पीड़िता के बयान और घटना की वास्तविकता का मिलान किया जा रहा है, क्योंकि घटना वाले दिन अवकाश था.
पकड़े गए आरोपियों के मोबाइल में पुलिस को नहीं मिला वीडियो
इस घटना को लेकर पुलिस को प्रमुख आरोपी की तलाश है. फिलहाल पकड़े गए दोनों आरोपियों के मोबाइल में पुलिस को वीडियो नहीं मिला है. पुलिस को शक है कि फरार आरोपी के मोबाइल में वीडियो हो सकता है. पुलिस ने फिलहाल आईपीसी की धारा 384 और 67 आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है.