मध्य प्रदेश के खरगोन में शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है. पहली बार ड्रोन से सर्चिंग की गई और 20 लाख से अधिक की अवैध शराब पकड़ी गई. सैकड़ों केन में भरी शराब जब्त की गई. इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. आबकारी, पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त कार्रवाई में 17 हजार किलो महुआ लहान जब्त कर नष्ट किया गया है.
जिला मुख्यालय से करीब 60 किमी दूर मंडलेश्वर में आबकारी विभाग, पुलिस और राजस्व के संयुक्त दल ने अतिसंवेदनशील महेश्वर के ग्राम सोमाखेड़ी और कसरावद के ग्राम भीलगांव में अवैध मदिरा के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया.
ड्रोन कैमरे के सहायता से अवैध मदिरा के ठिकानों को चिन्हित कर दबिश दी गई. 985 लीटर कच्ची हाथ भट्टी मदिरा जब्त की गई और 16 हजार 700 किलोग्राम महुआ लहान मौके पर विधिवत सैंपल लेकर नष्ट किया.
जब्त मदिरा और महुआ लहान का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 21 लाख रुपए है. अवैध मदिरा के विरुद्ध की गई कार्रवाई में कुल 25 केस दर्ज कर 4 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया. मामले में मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत भी केस दर्ज किए गए हैं.
150 अधिकारी-कर्मचारियों ने की कार्रवाई
दोनों अतिसंवेदनशील गांवों में पहले भी आबकारी दल और पुलिस बल पर हमले की घटनाएं घटित हो चुकी हैं. इसके मद्देनजर आबकारी पुलिस और राजस्व विभाग के लगभग 150 अधिकारी कर्मचारियों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. कार्रवाई में आधुनिक यंत्रों जैसे ड्रोन कैमरा आदि के माध्यम से अवैध मदिरा के स्थानों को चिन्हित कर छापेमार कार्रवाई की गई.