scorecardresearch
 

Madhya Pradesh: कमलनाथ को बड़ा झटका, छिंदवाड़ा नगर निगम के 7 कांग्रेसी पार्षदों ने थामा BJP का दामन

नगर निगम छिंदवाड़ा में 48 वार्ड हैं, जिसमें से निगम में 28 कांग्रेस के पार्षद और बीजेपी के 20 पार्षद थे. अब भाजपा पार्षदों की संख्या 27 हो गई है और कांग्रेस के सिर्फ 21 पार्षद बचे हैं. कांग्रेसी पार्षद लीना तिरगाम, संतोषी बाडीवा, जगदीश गोदरे, धनराज भावरकर, चंदू ठाकरे, रोशनी सल्लम बीजेपी में शामिल हो गए हैं.

Advertisement
X
भोपाल में कैलाश विजयवर्गीय के सामने बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेसी पार्षद.
भोपाल में कैलाश विजयवर्गीय के सामने बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेसी पार्षद.

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को उनके गढ़ छिंदवाड़ा में भाजपा झटके पर झटके दे रही है. मंगलवार को नगर निगम के 7 पार्षदों ने भाजपा के दिग्गज नेता नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने उन्हें पार्टी का गमछा पहनाकर बीजेपी की सदस्यता दिलाई. वहीं, सभी 7 पार्षद सीएम मोहन यादव से मिले. 

Advertisement

कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए पार्षदों में लीना तिरगाम, संतोषी बाडीवा, जगदीश गोदरे, धनराज भावरकर, चंदू ठाकरे, रोशनी सल्लम हैं. नगर निगम छिंदवाड़ा में 48 वार्ड हैं, जिसमें से निगम में 28 कांग्रेस के पार्षद और बीजेपी के 20 पार्षद थे. अब भाजपा पार्षदों की संख्या 27 हो गई है और कांग्रेस के सिर्फ 21 पार्षद बचे हैं. नगर निगम में कांग्रेस के महापौर और अध्यक्ष हैं.

यह भी पढ़ें- 'मैं कमल पर ध्यान देता हूं कमलनाथ पर नहीं...' जानिए क्यों बोले MP के सीएम मोहन यादव

सीएम मोहन यादव ने कहा था कई लोगों का मन डोल रहा 

बता दें कि सीएम मोहन यादव का बीते दिनों छिंदवाड़ा दौरा हुआ था. तब  सीएम मोहन यादव के सामने कांग्रेस के नेता सहित 1,500 कार्यकर्ताओं ने बीजेपी को ज्वाइन किया था. उस समय सीएम मोहन यादव ने कहा था कि इन दिनों छिंदवाड़ा में कई लोगों का मन डावांडोल है. आज नहीं तो कल, हमारे पास आ जाएंगे. यह बात सच साबित हो रही है. अब नगर निगम छिंदवाड़ा के सात पार्षदों ने भोपाल जाकर बीजेपी ज्वाइन कर ली. 

Advertisement

कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की थी अटकलें 

बता दें कि कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकले काफी लंबे वक्त तक चलीं. मगर, वो बीजेपी में शामिल नहीं हुए. हालांकि, छिंदवाड़ा से उनके समर्थक कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. ऐसे में छिंदवाड़ा लोकसभा सीट जीतने का दम भरने वाले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे सांसद नकुलनाथ की जीत की राह आसान नहीं दिख रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement