scorecardresearch
 

बड़े बिजली बकायादारों की अब खैर नहीं, फेसबुक-इंस्टाग्राम पर शेयर किए जाएंगे नाम और पते

MP News: भोपाल, नर्मदापुरम, ग्‍वालियर और चंबल संभाग के तहत आने वाले सभी 16 जिलों के बड़े बिजली बकायादारों के नाम की सूची तैयार कर ली गई है, जिन्‍हें सोशल मीडिया के माध्‍यम से सार्वजनिक किया जाएगा. 

Advertisement
X
बिजली बिलों का समय पर भुगतान न करने वालों पर सख्ती. (सांकेतिक तस्वीर)
बिजली बिलों का समय पर भुगतान न करने वालों पर सख्ती. (सांकेतिक तस्वीर)

बिजली के बकाया बिल वसूलने के लिए मध्य प्रदेश में नई तरकीब अपनाई जा रही है. अब बिलों का समय पर भुगतान नहीं करने पर उपभोक्ताओं के नाम, पते और बकाया राशि की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की जाएगी. बिजली कंपनी इसके लिए वॉट्सएप, फेसबुक, एक्‍स और इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म का सहारा लेगी. साथ ही बिजली बिल भुगतान की अपील करेगी. 

Advertisement

मध्‍य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कंपनी कार्यक्षेत्र के भोपाल, नर्मदापुरम, ग्‍वालियर और चंबल संभाग के तहत आने वाले सभी 16 जिलों के बड़े बिजली बकायादारों के नाम की सूची तैयार कर ली गई है, जिन्‍हें सोशल मीडिया के माध्‍यम से सार्वजनिक किया जाएगा. 

सभी श्रेणी के बकायादार विद्युत उपभोक्‍ताओं की सूची में से फिलहाल टॉप-20 बकायादारों के नामों को सार्वजनिक करने की तैयारी कर ली है. इसके बाद सभी बकायादार उपभोक्ताओं की सूची भी सोशल मीडिया पर जारी की जाएगी. 

गौरतलब है कि मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के पास सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं के नाम, मोबाइल नंबर सहित समस्‍त जानकारी उपलब्‍ध है. उपभोक्ताओं का वॉट्सएप ग्रुप बनाया जा रहा है, जिसमें बकायादारों की सूची भेजी जाएगी ताकि सभी को पता चल सके कि उनके आसपास कितने बकायादार हैं. 

Advertisement

साथ ही इसे सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म जैसे एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर भी वायरल किया जाएगा. बीते दिनों ग्‍वालियर क्षेत्र के कुछ बकायादारों की सूची को सार्वजनिक स्‍थानों और सोशल मीडिया पर सार्वजनिक की गई थी. अनेक उपभोक्ताओं ने इस कार्यवाही के चलते अपनी बकाया राशि कंपनी में जमा करा दी थी, जिसके बाद उनके नामों को हटा दिया गया था. 

Live TV

Advertisement
Advertisement