scorecardresearch
 

महाकाल की सवारी के दौरान थूकने वाले के घर पर चला बुलडोजर, DJ और ढोल बजवाकर हुई कार्रवाई

उज्जैन में बाबा महाकाल की सवारी के दौरान भक्तों पर थूकने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस और नगर निगम ने कार्रवाई की है. आरोपी का 3 मंजिला अवैध मकान बुलडोजर की मदद से तोड़ा गया. पुलिस DJ और ढोल बजाते हुए कार्रवाई करने पहुंची थी. एडिशनल SP आकाश भूरिया ने बताया कि कार्रवाई के दौरान मुनादी का नियम है.

Advertisement
X
प्रशासन ने DJ और ढोल बजवाकर चलाया बुलडोजर
प्रशासन ने DJ और ढोल बजवाकर चलाया बुलडोजर

उज्जैन में बाबा महाकाल की सवारी के दौरान भक्तों पर थूकने का एक वीडियो वायरल हुआ था. बुधवार को नगर निगम और पुलिस ने मिलकर आरोपी का अवैध अतिक्रमण तोड़ दिया. दरअसल सोमवार को उज्जैन के टंकी चौक क्षेत्र में असामाजिक तत्वों ने अपने घरों की छतों पर खड़े होकर सवारी में गुजर रहे भक्तों पर थूका था.

Advertisement

पुलिस ने एक आरोपी और दो नाबालिगों के खिलाफ विभन्न धाराओं में केस दर्ज किया था. जिसके बाद बुधवार को नगर निगम और पुलिस की टीम ने आरोपी का 3 मंजिला अवैध मकान बुलडोजर की मदद से तोड़ दिया. पुलिस डीजे और ढोल बजाते हुए कार्रवाई करने पहुंची थी. एडिशनल SP आकाश भूरिया ने बताया कि कार्रवाई के दौरान मुनादी का नियम है, इसलिए DJ लेकर आए थे. आरोपी के मकान के अवैध हिस्से को तोड़ा गया है. 

ढोल और DJ बजाकर मकान के अवैध हिस्से को तोड़ा

बता दें, सोमवार‎ शाम साढ़े छह बजे भगवान महाकाल की सवारी के दौरान‎ टंकी चौक मार्ग स्थित बिल्डिंग से‎ तीन लड़कों ने थूका और कुल्ला कर‎ पानी फेंका था. उस दिन सावन का दूसरा सोमवार था. घटना का VIDEO वायरल होने पर पुलिस ने एक बालिग समेत‎ तीन लड़कों को गिरफ्तार किया था. बालिग आरोपी को मंगलवार को सेंट्रल जेल भैरवगढ़ भेजा जा चुका है. दो नाबालिग आरोपियों को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है.

Advertisement

पुलिस ने सभी त्योहारों को शांति से मनाने की अपील करी

इस मामले पर एडिशनल एसपी आकाश भूरिया ने बताया कि आरोपियों का रिकॉर्ड चेक करवाया गया था और नगर निगम में इनका निर्माण अवैध पाए जाने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. साथ ही पुलिस ने सभी से अपील की कि धार्मिक नगरी उज्जैन में सभी त्योहारों को एकता के साथ मनाया जाए और शांति और सौहार्द का माहौल बना रहने दिया जाए.  

Advertisement
Advertisement