scorecardresearch
 

AIMIM की सदस्यता लेने वालों को खिलाई जा रही 'बिरयानी', विधानसभा चुनाव को लेकर MP में ओवैसी की तैयारी

एमपी के निकाय चुनाव में AIMIM ने सात सीटें जीती थीं. अगले साल यहां विधानसभा चुनाव होने हैं. इसलिए AIMIM सदस्यता अभियान चला रही है. पार्टी में शामिल होने वाले नए सदस्यों को बिरयानी खिलाई जा रही है. समोसे और चाय पिलाई जा रही है. दिवाली के बाद सदस्यता अभियान को बड़े स्तर पर चलाने की बात कही गई.

Advertisement
X
असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो).
असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो).

हाल ही में मध्य प्रदेश में निकाय चुनाव हुए थे. इस चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) की ओर से भी उम्मीदवार मैदान में उतारे गए थे. सात उम्मीदवारों ने जीत दर्ज कर पार्टी की धाक जमाने में सफलता पाई थी. अब साल 2023 में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसे ध्यान में रखते हुए पार्टी नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान चला रही है. पार्टी से जुड़ने वाले सदस्यों को बिरयानी खिलाई जा रही है.

Advertisement

एमपी की राजधानी भोपाल के नरेला विधानसभा इलाके में इस समय AIMIM का सदस्यता अभियान चल रहा है. यहां एआईएमआईएम नेता पीरजादा तौकीर निजामी ने कहा ''हम उन लोगों का स्वागत कर रहे हैं जिन्हें उनकी पार्टियों में सम्मान नहीं मिला, चाहें वे कांग्रेस के हों या बीजेपी के. जब वे संगठन में शामिल होने के लिए हमारे कार्यालय आते हैं तो सम्मान के तौर पर हम उन्हें बिरयानी या नाश्ता (समोसा और चाय) देते हैं, जैसा कि हम अपने घर में आए मेहमानों को देते हैं."

उन्होंने आगे कहा ''पार्टी में शामिल होने वाले नए सदस्यों को फूल माला पहनाई जाती है. सभी को भोजन भी कराया जाता है. उन्हें ऐसा महसूस होना चाहिए कि वे सही जगह पर आए हैं. मैं उन लोगों की समस्याओं को सुनता हूं और उसके समाधान के लिए प्रयास करता हूं''

अब तक जुड़े चुके 20 हजार नए सदस्य

Advertisement

निजामी ने बताया कि सदस्यता अभियान के तहत अब तक 20 हजार से अधिक लोग पार्टी में शामिल हो चुके हैं. दिवाली के बाद भोपाल की अन्य विधानसभाओं में भी सदस्यता अभियान चलाया जाएगा.  
 

पार्टी के लिए काम करने को कहा

निजामी ने यह भी कहा कि हाल ही में संपन्न हुए नगर निकाय चुनाव में दौरान नरेला विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की जनसभा आयोजित की गई थी. जहां उन्होंने पार्टी के लिए काम करने के लिए कहा था.

 

Advertisement
Advertisement