scorecardresearch
 

MP कांग्रेस के थीम सॉन्ग पर विवाद, BJP ने लगाया पाकिस्तान के इमरान खान की पार्टी का गाना चुराने का आरोप

MP कांग्रेस के 'चलो चलो, कांग्रेस के संग चलो' थीम सॉन्ग को लेकर बीजेपी ने राज्य के विपक्षी दल पर जमकर हमला बोला है. बीजेपी नेता और सूबे के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने इस गाने का इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (PTI) के थीम सॉन्ग से चुराया है.  

Advertisement
X
जन आक्रोश यात्रा के थीम सॉन्ग पर विवाद.
जन आक्रोश यात्रा के थीम सॉन्ग पर विवाद.

मध्यप्रदेश में कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा के थीम सॉन्ग पर विवाद खड़ा हो गया है. 'चलो चलो, कांग्रेस के संग चलो' थीम सॉन्ग को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने इसे इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (PTI) के थीम सांग से  चुराया है.  

Advertisement

एमपी बीजेपी ने ट्वीट कर कांग्रेस पर पाकिस्तान प्रेम और थीम सॉन्ग चुराने का आरोप लगाया और लिखा, ''कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेम फिर आया सामने. मध्य प्रदेश चुनाव में अपने प्रचार गाने के लिए @INCMP ने पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी के थीम सांग को ही चुरा लिया. कांग्रेस की 'चोरी' की आदत पुरानी है लेकिन पाकिस्तान से इतना प्रेम क्यों? जवाब दे कांग्रेस!'' 
 
वहीं, एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पत्रकारों को इमरान खान का वीडियो दिखाते हुए कहा, 'चचा जान दिग्विजय सिंह को पाकिस्तान से इतना प्रेम है कि यात्रा का थीम सॉन्ग चलो-चलो भी उन्होंने पाकिस्तान से ले लिया.

गृहमंत्री ने कटाक्ष करते हुए आगे कहा, चलो-चलो में पहले 28 विधायक चले गए, फिर सरकार चली गई, फिर कांग्रेस की साख चली गई और अब जनता प्रदेश से कांग्रेस को चला कर देगी.''

Advertisement

बता दें कि कांग्रेस मध्य प्रदेश में 19 सितंबर गणेश चतुर्थी के दिन से जन आक्रोश यात्रा निकालने जा रही है. इस बात की घोषणा आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई. ये 7 यात्राएं प्रदेशभर में करीब 15 दिन में 11 हजार 400 किलोमीटर की दूरी तय करेंगी. इस दौरान यात्राएं प्रदेश के सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगी. 

इसका नेतृत्व अलग अलग स्थानों पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता करेंगे. कमलनाथ ने कहा कि इस यात्रा का लक्ष्य है कि प्रदेश की जनता को गुमराह करने और डराने की राजनीति से जनता को सावधान किया जाएगा. 

कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही जन आक्रोश यात्रा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह 1600 किलोमीटर तक नेतृत्व करेंगे. वहीं, अरुण यादव 1700 किलोमीटर, कमलेश्वर पटेल 1900 किलोमीटर, अजय सिंह राहुल 1400 किलोमीटर, सुरेश पचौरी 1400 किलोमीटर, कांतिलाल भूरिया 1700 किलोमीटर और जीतू पटवारी 1700 तक नेतृत्व करेंगे. 

इस दौरान कमलनाथ भी प्रदेशभर में होने वाली इन 7 यात्राओं में शामिल होंगे. इस यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मध्य प्रदेश की बर्बादी और बदहाली के खिलाफ ये यात्रा निकाली जा रही है और इसमें कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता, सहयोगी और नेता शामिल होंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement